झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

18 अक्टूबर की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर

फौजी का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा हुसैनाबाद, पीएम मोदी भाजपा नेताओं को आज देंगे 'गुरुमंत्र', बिहार में जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम आज, दिल्ली में आज से होगी "रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ" अभियान की शुरुआत, मंत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएकेएम का आज रेल रोको आंदोलन...इन बड़ी खबरों पर रहेंगी नजर.

jharkhand-news-today-of-18-october
जिन पर रहेंगी सबकी नजर

By

Published : Oct 18, 2021, 7:29 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 7:59 AM IST

फौजी का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा हुसैनाबाद

झारखंड के पलामू जिले के जवान धीरज कुमार यादव का शव रविवार देर रात कश्मीर से रांची लाया गया. यहां एयरपोर्ट पर सेना के जवानों ने धीरज कुमार को सलामी दी. आज उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव हुसैनाबाद पहुंचेगा, जहां अंतिम दाह-संस्कार किया जाएगा.

पीएम मोदी भाजपा नेताओं को देंगे 'गुरुमंत्र'

आज यानी 8 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और मोर्चों के अध्यक्षों को सरकार की उपलब्धियों, चुनावी मुद्दों और रणनीति को लेकर गुरूमंत्र देंगे. इसी से भाजपा की चुनावी शुरुआत होगी.

बिहार में मुख्यमंत्री का जनता दरबार आज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में आज लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. जनता दरबार में मुख्यमंत्री ऊर्जा, जल संसाधन, पथ निर्माण और ग्रामीण विकास विभाग सहित कई विभागों से जुड़ी शिकायतें सुनेंगे.

देखें वीडियो

दिल्ली में आज से "रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ" अभियान की शुरुआत

दिल्ली में प्रदूषण को कम करने की दिशा में दिल्ली सरकार एक बार फिर रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान शुरू करने जा रही है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि गाड़ियों से फैलने वाले प्रदूषण के खिलाफ इस अभियान को शुरू किया जा रहा है.

संयुक्त किसान मोर्चा का आज रेल रोको आंदोलन

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने और गिरफ्तारी की मांग कर रही है. इसी को लेकर आज देश में 6 घंटे का राष्ट्रव्यापी रेल रोको आंदोलन चलाया जाएगा.

आज से क्षमता प्रतिबंध के बिना संचालित होगी हवाई सेवा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज से घरेलू हवाई संचालन को बिना किसी क्षमता प्रतिबंध के बहाल करने की अनुमति दे दी है. साथ ही मंत्रालय ने देश में एयरलाइन और हवाई अड्डों से उस प्रोटोकॉल का पालन करना जारी रखने के लिए कहा है, जो हवाई यात्रा के दौरान संसद सदस्यों (सांसदों) को कुछ विशेषाधिकार देता है.

सीबीएसई परीक्षा शेड्यूल आज होगा जारी

कोरोना संक्रमण के कारण सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा पर रोक लगा दी थी. अब सीबीएसई की दो चरण में परीक्षा आयोजित की जा रही है. पहले चरण की परीक्षा का शेड्यूल आज जारी किया जाएगा.

पटना वीमेंस कॉलेज में आज से बीएड में नामांकन

पटना वीमेंस कॉलेज ने बीएड-2021 की नामांकन तिथि जारी कर दी हैं. काउंसिलिंग के दूसरे राउंड में चयनित छात्राएं आज से नामांकन ले सकती हैं. कॉलेज प्रशासन की ओर से नामांकन की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है. इसके बाद नामांकन नहीं लिया जाएगा.

Last Updated : Oct 18, 2021, 7:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details