- झारखंड में आज से बढ़ेगी पाबंदियां
पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. सरकार लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है. झारखंड में आज से लॉकडाउन के तहत पाबंदियां और भी सख्त की जाएगी. लॉकडाउन के नए नियम आज से लागू हो रहे हैं. रांची में लोगों को समझाने और नियम कानून का पालन कराने के लिए आज पुलिस फ्लैग मार्च करेगी.
- झारखंड में यात्री बसों का परिचालन बंद
कोरोना संक्रमण के कारण झारखंड में 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ा दी गई है. जिसके चलते आज से यात्री बसों का परिचालन बंद किया जा रहा है.
- झारखंड में ई-पास अनिवार्य
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आज से झारखंड में ई-पास लेकर घर से बाहर निकलना अनिवार्य होगा. राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत पाबंदी बढ़ाते हुए यह फैसला लिया है.
- पश्चिम बंगाल में आज से 30 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल में आज से संपूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है. इस दौरान बंगाल में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा. लॉकडाउन में सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे. पेट्रोल पंप खुले रहेंगे और आवश्यक सेवाएं इस प्रतिबंध के दायरे में नहीं आएंगे.
- सीएम योगी का गाजियाबाद और नोएडा दौरा