झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

16 मई की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - आज की टॉप खबरें

झारखंड में आज से बढ़ेगी पाबंदियां, झारखंड में यात्री बसों का परिचालन बंद, झारखंड में ई-पास अनिवार्य, पश्चिम बंगाल में आज से 30 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन, सीएम योगी का गाजियाबाद और नोएडा दौरा...पढ़ें झारखंड समेत देश की बड़ी खबरें.

jharkhand news today of 16th may
झारखंड में आज की खबरें

By

Published : May 16, 2021, 7:10 AM IST

देखें पूरी खबर
  • झारखंड में आज से बढ़ेगी पाबंदियां

पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. सरकार लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है. झारखंड में आज से लॉकडाउन के तहत पाबंदियां और भी सख्त की जाएगी. लॉकडाउन के नए नियम आज से लागू हो रहे हैं. रांची में लोगों को समझाने और नियम कानून का पालन कराने के लिए आज पुलिस फ्लैग मार्च करेगी.

  • झारखंड में यात्री बसों का परिचालन बंद

कोरोना संक्रमण के कारण झारखंड में 27 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ा दी गई है. जिसके चलते आज से यात्री बसों का परिचालन बंद किया जा रहा है.

  • झारखंड में ई-पास अनिवार्य

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आज से झारखंड में ई-पास लेकर घर से बाहर निकलना अनिवार्य होगा. राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत पाबंदी बढ़ाते हुए यह फैसला लिया है.

  • पश्चिम बंगाल में आज से 30 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल में आज से संपूर्ण लॉकडाउन लगने जा रहा है. इस दौरान बंगाल में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा. लॉकडाउन में सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे. पेट्रोल पंप खुले रहेंगे और आवश्यक सेवाएं इस प्रतिबंध के दायरे में नहीं आएंगे.

  • सीएम योगी का गाजियाबाद और नोएडा दौरा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद और नोएडा का दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी कोरोना अस्पतालों की समीक्षा करेंगे.

  • गुजरात और महाराष्ट्र में 'तौकते’ तूफान आने का अनुमान

आज गुजरात और महाराष्ट्र में 'तौकते’ तूफान तबाही मचा सकता है. इसको लेकर तटीय इलाकों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.

  • केरल के 4 जिलों में आज रात से लगेगा ट्रिपल लॉकडाउन

केरल में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए 4 जिलों में ट्रिपल लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. केरल के तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलप्पुरम जिले में आज रात से ट्रिपल लॉकडाउन लगाया जाएगा.

  • महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाले ट्रक चालकों के लिए RT-PCR में छूट

महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाले ट्रक चालकों के लिए अब आरटी-पीसीआर टेस्ट में छूट रहेगी. महाराष्ट्र सरकार ने ट्रांसपोर्टरों को राहत देते हुए उस नियम को वापस ले लिया है, जिसके तहत राज्य में प्रवेश करने वाले ट्रक चालकों को आरटी-पीसीआर जांच करवाना अनिवार्य था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details