झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, करीब 7 लाख छात्र देंगे इम्तिहान - Jharkhand Academic Council
झारखंड में JAC मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा आज (24 मार्च ) से मार्च से शुरू होने जा रही है. परीक्षा के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. आज से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. दोनों परीक्षाओं में करीब 7 लाख छात्र शामिल होंगे.
झारखंड में मैट्रिक एग्जाम
By
Published : Mar 24, 2022, 7:40 AM IST
|
Updated : Mar 24, 2022, 11:33 AM IST
रांची: झारखंड में आज से मैट्रिक और इंटर (Matric and Inter Exam) की परीक्षा शुरू होने जा रही है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की मैट्रिक परीक्षा 20 अप्रैल 2022 तक चलेगी जबकि इंटर का एग्जाम 25 अप्रैल 2022 को संपन्न होगा. दोनों परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. मैट्रिक परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी और 11 बजकर 20 मिनट तक चलेगी वहीं दूसरी पाली 11 बजकर 25 मिनट से शुरू होकर एक बजकर 1:05 बजे तक संचालित होगी. वहीं इंटर की बात करें तो इसकी पहली पाली की परीक्षा 2 बजे से 3:35 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 3:40 बजे से 5:20 तक आयोजित की जाएगी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से साल (2022) मैट्रिक परीक्षा में 3 लाख 99 हजार 10 विद्यार्थी और इंटर में 2 लाख 81 हजार 436 विद्यार्थी शामिल होंगे. जेएसी (Jharkhand Academic Council) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राज्यभर में 1256 सेंटर बनाए जाएंगे. जहां कदाचार मुक्त परीक्षा लिया जाएगा. परीक्षा के दौरान इन सेंटरों पर कोविड गाइडलाइन का भी ख्याल रखा जाएगा. इसी तरह इंटर के परीक्षा के लिए 680 केंद्र बनाए गए हैं.
किन जिलों में कितना छात्र और कितना सेंटर
परीक्षा के सफल संचालन के लिए जेएसी की तरफ से परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों की संख्या जिलावार घोषित की गई है और उसी के अनुरूप सेंटर भी बनाए गए हैं आइए देखते हैं कि किन जिलों में कितने विद्यार्थी मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल होंगे.