झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, करीब 7 लाख छात्र देंगे इम्तिहान - Jharkhand Academic Council

झारखंड में JAC मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा आज (24 मार्च ) से मार्च से शुरू होने जा रही है. परीक्षा के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. आज से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. दोनों परीक्षाओं में करीब 7 लाख छात्र शामिल होंगे.

jharkhand-matric-and-inter-exam
झारखंड में मैट्रिक एग्जाम

By

Published : Mar 24, 2022, 7:40 AM IST

Updated : Mar 24, 2022, 11:33 AM IST

रांची: झारखंड में आज से मैट्रिक और इंटर (Matric and Inter Exam) की परीक्षा शुरू होने जा रही है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की मैट्रिक परीक्षा 20 अप्रैल 2022 तक चलेगी जबकि इंटर का एग्जाम 25 अप्रैल 2022 को संपन्न होगा. दोनों परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. मैट्रिक परीक्षा की पहली पाली सुबह 9 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी और 11 बजकर 20 मिनट तक चलेगी वहीं दूसरी पाली 11 बजकर 25 मिनट से शुरू होकर एक बजकर 1:05 बजे तक संचालित होगी. वहीं इंटर की बात करें तो इसकी पहली पाली की परीक्षा 2 बजे से 3:35 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 3:40 बजे से 5:20 तक आयोजित की जाएगी

ये भी पढ़ें- झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि घोषित, 24 मार्च से शुरू होगी दोनों परीक्षा

झारखंड में मैट्रिक परीक्षा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से साल (2022) मैट्रिक परीक्षा में 3 लाख 99 हजार 10 विद्यार्थी और इंटर में 2 लाख 81 हजार 436 विद्यार्थी शामिल होंगे. जेएसी (Jharkhand Academic Council) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राज्यभर में 1256 सेंटर बनाए जाएंगे. जहां कदाचार मुक्त परीक्षा लिया जाएगा. परीक्षा के दौरान इन सेंटरों पर कोविड गाइडलाइन का भी ख्याल रखा जाएगा. इसी तरह इंटर के परीक्षा के लिए 680 केंद्र बनाए गए हैं.

किन जिलों में कितना छात्र और कितना सेंटर

परीक्षा के सफल संचालन के लिए जेएसी की तरफ से परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों की संख्या जिलावार घोषित की गई है और उसी के अनुरूप सेंटर भी बनाए गए हैं आइए देखते हैं कि किन जिलों में कितने विद्यार्थी मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल होंगे.

मैट्रिक परीक्षा- 2022 इंटर परीक्षा- 2022
जिला का नाम छात्रों की संख्या परीक्षा केंद्र की संख्या छात्रों की संख्या परीक्षा केंद्र की संख्या
बोकारो 23701 66 17753 40
चतरा 15468 46 8922 23
देवघर 15750 63 10617 37
धनबाद 27049 98 23171 86
दुमका 12745 44 9165 26
पूर्वी सिंहभूम 22104 67 18367 29
गढ़वा 19080 47 10607 18
गिरिडीह 33923 113 20161 64
गोड्डा 13814 41 9025 13
गुमला 13665 45 7321 26
खूंटी 6327 27 3915 14
कोडरमा 11213 25 8197 10
लातेहार 9805 29 5383 17
लोहरदगा 6360 17 3969 9
पाकुड़ 6429 22 3398 9
पलामू 32432 74 24729 38
रामगढ़ 13069 59 9964 38
रांची 34896 105 35293 57
साहिबगंज 10852 29 6312 11
सरायकेला 13614 42 7578 16
सिमडेगा 7828 24 4029 5
पश्चिम सिंहभूम 15502 67 9105 30
हजारीबाग 25843 78 21879 55
जामताड़ा 7541 28 4576 9
Last Updated : Mar 24, 2022, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details