झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 15 जून से पूरी तरह से स्कूल खोले जाने की संभावना, एक घंटा अधिक चलेंगी क्लासेस - ranchi latest news in hindi

कोरोना के कारण राज्य का शैक्षणिक सत्र प्रभावित न हो इस दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है. सरकार का प्रयास है किसी भी तरह छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो. माना जा रहा है कि प्रदेश में सरकारी स्कूल 1 जून से आंशिक रूप से और 15 जून से पूरी तरह खोले जा सकते हैं. इस सबंध में स्कूली शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है.

झारखंड में 15 जून खुलने की संभावना
झारखंड में 15 जून खुलने की संभावना

By

Published : May 9, 2020, 9:30 AM IST

Updated : May 9, 2020, 3:56 PM IST

रांचीः स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के तहत राज्य के सरकारी स्कूल 1 जून से आंशिक रूप से और 15 जून से पूरी तरह खोले जाने की जिक्र किया गया है. वहीं आदेश में यह भी कहा गया है कि छुटी हुई पढ़ाई पूरी करने के लिए क्लास लिए जाने की अवधि भी बढ़ा दी जाएगी. एक घंटा अधिक क्लासेस ली जाएंगी और अब तक जो पढ़ाई बाधित हुई है उसे पूरी करने की कोशिश होगी.

1 जून से कक्षा 8 से 12वीं तक के बच्चों की पढ़ाई होगी, जबकि 15 जून से कक्षा एक से 7वीं तक की भी कक्षाएं शुरू की जाएंगी . स्कूल शिक्षा साक्षरता विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत 1 जून से 13 जून तक 6:30 से 11:30 तक कक्षाएं संचालित की जाएंगी,

जबकि 15 जून से सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कक्षाएं संचालित होगी .वहीं छुटी हुई पढ़ाई पूरा करने को लेकर शनिवार को भी फुल डे कक्षाएं संचालित की जाएगी .

यह भी पढ़ेंःरांची में दिखा लॉकडाउन का 'साइड इफेक्ट', तनाव में छात्रा ने की आत्महत्या

यह निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया है. विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने के लिए विभाग द्वारा जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि यदि आपदा प्रबंधन विभाग से स्वीकृति मिलती है, तो एक तिथि तय कर तय समय से पहले भी स्कूल खुल सकते है, लेकिन इस दौरान स्कूलों में पठन-पाठन नहीं होंगी.

नामांकन कार्य के अलावा पुस्तक वितरण का काम किया जा सकता है .वह भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए. हालांकि इस दिशा में अभी विचार-विमर्श का दौर जारी है. इसके बाद ही कुछ फैसला लिया जा सकता है.

जानकारी के अनुसार नए कैलेंडर के तहत 18 मई से 14 जून तक गर्मी की छुट्टी हैं. वहीं 18 मई से 24 जून तक गर्मी के लिए भी संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है. 17 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद 18 मई से 14 जून तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टी कर दी जाएगी. वहीं 15 जून से 31 मार्च 2021 तक साढ़े 9 महीने शैक्षणिक सत्र होगा. सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूलों का संचालन इसके तहत किया जाएगा.

Last Updated : May 9, 2020, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details