रांची:तकनीकी युग में हर दिन नये-नये आविष्कार हो रहे हैं. हर काम को सहज और पारदर्शी बनाने के लिए नये-नये वैज्ञानिक तरीके अपनाए जा रहे हैं. ऐसे में भला हमारा चुनावी कामकाज क्यों पीछे रहे. आपको जानकर खुशी होगी कि झारखंड देश का नंबर वन राज्य बनने जा रहा है, जिसने एआई टूल्स को इजाद किया है, जिसके माध्यम से चुनाव से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी आपको पलक झपकते मिल जायेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा तैयार किए जा रहे इस एआई टूल्स की खासियत यह है कि चुनाव से संबंधित किसी भी तरह के सवाल का लिखित और ओरल रूप में आपको जवाब मिलेगा.
झारखंड ने किया इलेक्शन मैनेजमेंट में एआई टूल्स का इजाद, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय जल्द करेगा लॉन्च - etv news
झारखंड में इलेक्शन मैनेजमेंट के लिए एआई टूल्स तैयार किया जा रहा है. इसके जरिए चुनाव संबंधित किसी भी सवाल का जवाब लोगों को मिल सकेगा. इसे जल्द ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा लॉन्च किया जाएगा.
Published : Sep 21, 2023, 10:51 PM IST
नोएडा दिल्ली की कंपनी को इसे तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है, जिसकी लागत महज 10 लाख रुपए है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार, इस एआई टूल्स का इस्तेमाल शुरुआत में निर्वाचन कार्यों में जुड़े पदाधिकारी और कर्मियों के लिए किया जायेगा. चुनाव संबंधित प्रावधान को लेकर होने वाली परेशानी को इसके जरिए दूर किया जायेगा. इसके माध्यम से लिखित और ओरल रूप में तत्काल जवाब उन्हें मिल जायेगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय झारखंड के एआई टूल्स में यह होगा खास
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को संक्षेप में एआई कहते हैं
- डिजिटल कंप्यूटर या कंप्यूटर-नियंत्रित रोबोट के माध्यम से जानकारी पलक झपकते मिलेगी
- इसमें अत्याधुनिक जेनरेटिव प्री-प्रशिक्षित ट्रांसफॉर्मर यानी GPT 3.5 का इस्तेमाल किया गया है
- चुनाव पूर्व प्रशिक्षण इसके माध्यम से संभव हो सकेगा
- मतदान, चुनाव संबंधी निर्देश, संवैधानिक व्यवस्था, निर्वाचन प्रणाली, विभागीय चिट्ठी से संबंधित जानकारी प्रश्न पूछते ही लिखित और ओरल रूप में रेफरेंस के साथ मिलेगा
- महज डेढ़ महीने में तैयार हो रहा है यह एआई टूल्स
कोडरमा के पूर्व डीसी आदित्य रंजन की है सोच: चुनाव प्रबंधन और प्रशिक्षण के लिए तैयार किए जा रहे एआई टूल्स आधारित इंटीग्रेटेड लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की सोच कोडरमा के पूर्व डीसी आदित्य रंजन की है. आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर इंजीनियरिंग कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में आने वाले आदित्य रंजन ने अपनी सोच से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराया. जिसके बाद इस दिशा में विभाग द्वारा कार्यरूप देने की तैयारी हुई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार अगले एक महीने में यह तैयार हो जायेगा. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के समक्ष इसका डेमो किया जायेगा.