झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घायल जवानों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर विशेष विमान से भेजा गया दिल्ली, चाईबासा में लैंड माइन से हुए थे घायल - Soldiers injured in landmine blast in Chaibasa

रांची में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायल जवानों को दिल्ली भेजा गया है. इन तीनों जवानों को एअरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है. बता दें कि गुरुवार को चाईबासा में लैंडमाइंस ब्लास्ट में ये जवान जख्मी हुए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 13, 2023, 12:43 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 2:55 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः चाईबासा में लैंडमाइंस ब्लास्ट में घायल जवानों में से 3 जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया है. मेडिका अस्पताल में इनका इलाज चल रहा था. लेकिन इन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा जा रहा है. मेडिका अस्पताल से एयरपोर्ट तक के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. यहां विशेष विमान से तीनों जवानों को दिल्ली ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें- IED Blast in Chaibasa: चाईबासा में लगातार दूसरे दिन आईईडी ब्लास्ट, तीन जवान घायल, किया गया एयरलिफ्ट

गंभीर रूप से घायल तीन जवानः रांची में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जिन तीन जवानों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजा गया है, उनमें से एक को सिर में आईईडी का स्प्लिंटर लगा था. वहीं दूसरे जवान के पेट में गंभीर चोटें आई हैं जबकि तीसरे जवान की गर्दन से सटे हुए कंधे में गंभीर जख्म है. दिल्ली भेजने के निर्णय के बाद रांची पुलिस ने मेडिका अस्पताल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कराया और तीनों घायल जवानों को रांची एयरपोर्ट पहुंचाया. यहां से तीनों जवानों को विशेष विमान से दिल्ली भेजा गया है.

चाईबासा जिला में बुधवार को आईईडी विस्फोट में घायल हुए कोबरा 209 बटालियन के 3 जवानों को बेहतर इलाज के लिए रांची से दिल्ली एम्स भेज दिया गया है. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तीनों ही जवानों की स्थिति पहले से काफी बेहतर है, वो अब आउट आफ डेंजर हैं. लेकिन उनके परिवार वाले यह चाहते थे कि उनका इलाज और भी बेहतर तरीके से हो, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि तीनों घायल जवानों को दिल्ली स्थित एम्स में इलाज करवाया जाए.

चाईबासा में आईईडी ब्लास्टः पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में चल रहे नक्सल ऑपरेशन अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट कोबरा जवान घायल हुए थे. नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में कुल 9 जवान घायल हुए. नक्सलियों ने लगातार दो दिन यह ब्लास्ट किया कि 11 दिसंबर को हुए ब्लास्ट में 6 जवान घायल हुए थे जबकि 12 दिसंबर को हुए ब्लास्ट में 3 जवान घायल हुए. इलाके में लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन में 2 दिन में हुए ब्लास्ट में कुल 9 जवान घायल हुए. जिनमें से 3 की स्थिति ज्यादा गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची से दिल्ली भेजा गया है. इसके लिए रांची मेडिका अस्पताल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर इन सभी को दिल्ली शिफ्ट किया गया.

Last Updated : Jan 13, 2023, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details