रांची : झारखंड कांग्रेस की पहल पर शनिवार को होनेवाली झारखंड I.N.D.I.A की पहली बैठक अब रविवार 30 जुलाई को होगी. मुहर्रम की वजह से बैठक को कल के लिए टाल दिया गया. रविवार की दोपहर के बाद कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में अब झारखंड इंडिया की बैठक होगी. बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आम आदमी पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई (माले), तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
Mission 2024: कल होगी झारखंड I.N.D.I.A की बैठक! लोकसभा चुनाव 2024 और मणिपुर घटना पर होगी चर्चा
झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को होने वाली I.N.D.I.A की बैठक टल गई है. अब बैठक रविवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में होगी. बैठक में विभिन्न दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
लोकसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति, मणिपुर पर भी होगी चर्चाः झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने बताया कि रविवार की बैठक महत्वपूर्ण है, क्योंकि पहली बार राज्य में महागठबंधन दलों के साथ-साथ नवगठित इंडिया में शामिल झारखंड के सभी दलों की बैठक हो रही है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जनजातीय कुकी समुदाय पर जुल्म हो रहा है. इस कारण पूरा मणिपुर जल रहा है और केंद्र की भाजपा सरकार चुप्पी साधे हुए है. बैठक में इस पर चर्चा होगी.
इसके साथ 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड के संदर्भ में भी I.N.D.I.A दल के नेता रणनीति बनाएंगे, ताकि सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए को शिकस्त दिया जा सके. राकेश सिन्हा ने कहा कि बैठक इस मायने में महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस बैठक के बाद राज्य से एनडीए दलों के सफाया होने का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड कांग्रेस को-आर्डिनेशन में यह बैठक हो रही है. इस बैठक में यह भी निर्णय लिया जाएगा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर इंडिया में शामिल दल कैसे मुखर हों, इसकी भी रणनीति बनेगी.
दो बजे संवाददाता सम्मेलन कर दी जाएगी जानकारीः प्रदेश महागठबंधन दलों की बैठक के बाद दोपहर बाद दो बजे संयुक्त संवाददाता सम्मेलन कर इंडिया दलों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. जिसमें बैठक में लिए फैसलों की जानकारी दी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार पीसीसी झारखंड के अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी इस बैठक में शिरकत करेंगे.