झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इक्फाई विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह, राज्यपाल रमेश बैस के हाथों छात्र-छात्राओं को मिलेगा मेडल और उपाधि - Ranchi news

झारखंड इक्फाई विश्वविद्यालय (Jharkhand ICFAI University) का तीसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेश बैस होंगे.

Jharkhand ICFAI University
शनिवार को इक्फाई विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह

By

Published : Dec 2, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 8:45 AM IST

रांचीःझारखंड इक्फाई विश्वविद्यालय (Jharkhand ICFAI University) का तीसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है. दोपहर दो बजे से मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस होंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि जस्टिस रोंगन मुखोपाध्याय होंगे.

यह भी पढ़ेंःएक्सएलआरआइ में 10-11 दिसंबर को होमकमिंग-22 मिलन समारोह, देश-विदेश के 250 पूर्ववर्ती छात्र लेंगे भाग

दीक्षांत समारोह में साल 2022 में स्नातक करने वाले 139 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी. इसमें सात छात्र-छात्राओं को पीएचडी का उपाधि दिया जाएगा. वहीं, 9 छात्रों को उत्कृष्ट परिणाम के लिए गोल्ड मेडल और 9 को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. आर्यभट्ट सभागार में होनेवाले दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.

शुक्रवार को इक्फाई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो ओआरएस राव ने कहा कि अपने स्थापना काल से ही इक्फाई विश्वविद्यालय गुणवत्तायुक्त और संस्कारयुक्त शिक्षा देने के प्रति कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि इक्फाई विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र देश के विभिन्न नामी-गिरामी कंपनियों में कार्यरत हैं. विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हो. इस दिशा में विश्वविद्यालय प्रबंधन लगातार प्रयासरत रहता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की जरूरतों और रोजगारपरक शिक्षा के बढ़ते दायरे को देखते हुए अगले सत्र से कई नये पाठ्यक्रमों की भी शुरुआत की जाएगी. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के हाथों डिग्री पाकर विद्यार्थी गौरवान्वित होंगे.

Last Updated : Dec 3, 2022, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details