रांची में झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन ने किया मेला का आयोजन रांची:झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन के द्वारा मेले का आयोजन किया गया है. जिसमें राज्यभर के उद्यमियों को आमंत्रित कर उन्हें स्टॉल लगाने के लिए एक जगह दी गई. इसका मकसद है कि झारखंड के लोग मेले में उद्यमियों के हुनर को देखें और उन्हें व्यापार के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म मिल सके.
ये भी पढ़ें:रांची के मोरहाबादी मैदान में लगा है जेसोवा दीपावली मेला, लाह की चूड़ियां बनी आकर्षण का केंद्र
मेले के आयोजन में इनकी भूमिका:मेले का आयोजन राज्यभर के आईएएस ऑफिसर की पत्नियां करती हैं. मेले में झारखंड के उद्यमियों को मौका दिया जाता है. जिससे उन्हें व्यवसाय के लिए प्लेटफार्म मिल सके और वे अपनी प्रतिभा को सबके सामने ला सके. इसमें लोगों की अच्छी भीड़ भी जुटती है और इन व्यवसायियों के व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलता है.
हर वर्ष लगाया जाता है मेला:झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन के द्वारा हर वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले की खासियत केवल इतना भर नहीं है कि इसका आयोजन आईएएस ऑफिसर की पत्नियां करती हैं. इससे समाज को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी मदद मिलती है.
लोगों को पसंद आ रहे सामान:मेले में झारखंड के हस्त कारीगरों के द्वारा बनाए गए सामान लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. वहीं ट्राइबल ऑर्नेमेंट से सजे स्टॉल भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेले में घूमने आए लोगों ने भी कहा कि इस मेले में हर सामान काफी सस्ते दर पर मिल रहा है.
उद्यमियों ने क्या कहा:उद्यमियों ने कहा कि इस तरह के मेले से उनके व्यापार को एक आर्थिक गति मिलती है. महाराष्ट्र से आए एक व्यापारी ने कहा कि हर वर्ष झारखंड आईएएस वाइव्स एसोसिएशन के द्वारा किए गए इस प्रयास से उन्हें निश्चित रूप से लाभ पहुंचता है. रांची में कुटीर उद्योग चला रही आशा रविदास और अंजना श्रीवास्तव बताती हैं कि इस मेले में मिली पहचान से आने वाले दिनों में ग्राहक उनके पास पहुंचेंगे. वहीं मेले में ज्वेलरी का स्टॉल लगाने आई विभा चक्रवती बताती हैं कि झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन के सहयोग से उन्हें आने वाले दिनों में भी एक बेहतर बाजार मिल पाता है.
संगठन की वरिष्ठ सदस्य ने क्या कहा:आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन की वरिष्ठ सदस्य जबीन फातिमा बताती हैं कि बतौर औरत वह समझती हैं कि समाज में पुरुष और महिला का बराबर स्थान है. झारखंड जैसे राज्यों में आज भी महिलाओं को पुरुष के पीछे देखा जाता है. झारखंड आईएएस वाइव्स एसोसिएशन के द्वारा महिलाओं के लिए विशेष स्टॉल के इंतजाम किए गए हैं. ताकि उद्यमी महिला आगे आ सके और समाज के लिए वह बेहतर कर सकें.
एसोसिएशन की सचिव ने क्या कहा: झारखंड आईएएस वाइव्स एसोसिएशन की सचिव मनु झा बताती हैं कि यह मेला सिर्फ लोगों के मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि झारखंड की महिलाओं के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म है. जिसके माध्यम से महिलाएं अपने हाथों से बने हुए प्रोडक्ट को बाजार दे पाती हैं.