रांचीः राजधानी के हाई स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति को लेकर याचिकाकर्ता सुमन कुमार द्वारा दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद यह कहते हुए याचिका को निष्पादित कर दिया है कि मामले में पूर्व में सोनी कुमारी के मामले में जो आदेश आया है, उसके तहत अब इस मामले पर सुनवाई नहीं की जा सकती.
याचिका को किया गया निष्पादित
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में रांची जिले के हाई स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर याचिकाकर्ता सुमन कुमार की याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले पर सुनवाई की. वहीं, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता ने अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि पूर्व में झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व बेंच की ओर से दिए गए आदेश के बाद अब इस मामले पर सुनवाई करने की कोई आवश्यकता नहीं है, इसलिए याचिका को निष्पादित कर दिया गया.