रांचीः राज्य के खिलाड़ियों को सिविल सर्विस परीक्षा में खेल कोटा का लाभ नहीं मिलने को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार और कर्मचारी चयन आयोग को शपथ पत्र के माध्यम से जवाब पेश करने को कहा है. राज्य सरकार के जवाब आने के बाद मामले पर आगे सुनवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-10 अक्टूबर से बदलेंगे रेलवे के ये नियम, कोरोना के कारण लिया गया फैसला
सिविल सर्विसेज परीक्षा में खेल कोटा
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में राज्य के खिलाड़ियों को सिविल सर्विसेज परीक्षा में खेल कोटा का लाभ नहीं मिलने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले पर सुनवाई की. वहीं, राज्य सरकार के अधिवक्ता और याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार और कर्मचारी चयन आयोग को जवाब पेश करने को कहा है.
बता दें कि याचिकाकर्ता मोहनी रितिक टोप्पो ने छठी जेपीएससी में खेल कोटा का लाभ नहीं मिलने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार और जेपीएससी को जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी.