झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा चुटिया और बुंडू थाना प्रभारी के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई, बताएं - रांची न्यूज

झारखंड हाई कोर्ट ने सोमवार को सरकार से पूछा कि चुटिया और बुंडू थाना प्रभारी के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई, इसकी विस्तृत जानकारी दें. मामला पुलिस की ओर से गलत गिरफ्तारी का है.

Jharkhand High Court asked government what action taken against Chutia and Bundu police station incharge
Jharkhand High Court asked government what action taken against Chutia and Bundu police station incharge

By

Published : Apr 18, 2022, 5:37 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में एक मामले की सुनवाई करते हुए चुटिया और बुंडू थाना प्रभारी के खिलाफ क्या कुछ अभी तक विभागीय कार्रवाई की गई है. इसे लेकर कोर्ट ने जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 2 मई को निर्धारित की गई है. प्रार्थी अजीत कुमार एवं अन्य की ओर से मुआवजा की मांग और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है.

याचिकाकर्ता की ओर से झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता आकाश दीप ने अदालत में पक्ष रखा. उनके मुताबिक सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के द्वारा सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. इसके साथ ही हाई कोर्ट ने पूछा है कि चुटिया थाना में दर्ज सनहा नंबर 7/14 में अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी दी जाए. वहीं अदालत ने तत्कालीन चुटिया थाना प्रभारी और बुंडू थाना प्रभारी के खिलाफ क्या विभागीय कार्रवाई हुई है, इसकी भी जानकारी मांगी है.

जानकारी देते अधिवक्ता

दरअसल, वर्ष 2014 में चुटिया थाना क्षेत्र से प्रीति नाम की एक युवती गायब हो गई थी. परिजनों द्वारा इसकी सनहा दर्ज कराई गई थी. कुछ दिनों बाद बुंडू से एक युवती का शव पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस का मानना था कि शव उसी युवती का है. जिसके बारे में चुटिया थाने में सनहा दर्ज करवाई गई थी. इसलिए शव बरामद होने के बाद पुलिस ने रांची के अलग-अलग इलाकों से अजीत कुमार एवं अन्य 5 युवकों को गिरफ्तार किया था. जिन्हें काफी लम्बे वक्त तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ा था.

उसी बीच उस लड़के को नौकरी में मेडिकल देने के लिए बुलावा आया था, लेकिन जेल में होने के कारण वह नहीं दे सका. लेकिन इस बीच पुलिस जिस युवती की हत्या का दावा कर रही थी वह युवती वापस लौट आई. जिसके बाद यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. पुलिस के द्वारा गलत तरीके से गिरफ्तार किए जाने के कारण युवक का भविष्य खराब हो गया उसके बाद अजीत कुमार ने याचिका दायर की. उसी याचिका पर सुनवाई हुई. वहीं जिस युवती की लाश बरामद की गई थी. उसके बारे में भी पुलिस अब तक स्पष्ट जानकारी इकट्ठा नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details