झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सचिव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, झारखंड में कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियों की दी जानकारी

राज्य सरकार के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने पत्रकारों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने झारखंड में कोरोना को लेकर राज्य सरकार के तैयारियों के बारे में जानकारी दी.

Jharkhand Health Secretary Nitin Madan Kulkarni press conference in ranchi
स्वास्थ्य सचिव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Apr 22, 2020, 9:43 AM IST

रांची: कोरोना की रोकथाम के लिए झारखंड सरकार कई कदम उठा रही है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने पत्रकारों से कोरोना को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए राज्य सरकार लगातार प्रयत्नशील है.

जानकारी देते स्वास्थ्य सचिव

नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि कोरोना के मरीजों की जान बचाने के लिए हर संभव संसाधनों को पूरा करने के प्रयास में राज्य सरकार जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य में जांच करने की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. अभी तक झारखंड में 5508 लोगों के जांच हुई है, जिसमें 45 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 4255 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और बांकी बचे रिपोर्ट अभी आने बांकी हैं.

इसे भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लांच किया बाजार ऐप, दुकानदार और खरीदारों को होगी सहूलियत

स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि 45 पॉजिटिव मरीजों में अब तक 3 मरीजों की मौत हो चुकी है और 42 मरीजों में 4 मरीज का रिपोर्ट अब नेगेटिव आ चुकी है. उन्होंने बताया कि सभी ठीक हुए 4 मरीजों को होम क्वॉरेंटाईन में भेज दिया गया है. उन्होंने मरीजों की जानकारी देते हुए बताया कि रिम्स में जो 25 मरीज भर्ती हैं सभी की स्थिति सामान्य है, लेकिन तीन ऐसे मरीज हैं जिन्हें डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां भी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के पास पीपीई किट, एन95 मास्क, ट्रिपल लेयर मास्क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

वहीं उन्होंने बताया कि झारखंड में पहले कहीं भी जांच नहीं होती थी, लेकिन राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर काम का परिचय देते हुए राज्य के जमशेदपुर, रांची, धनबाद और इटकी में टेस्टिंग लैब का निर्माण कर जांच की शुरुआत कर दी है. जिस वजह से दिन प्रतिदिन जांच की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details