रांची: झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस और उनके रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार को दोनों लोगों ने अपना सैंपल दिया था. पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों लोगों को रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहां की अव्यवस्था को देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई. उसके बाद व्यवस्था को दुरुस्त किया गया. उनके परिवार के अन्य सदस्यों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आया है.
पेइंग वार्ड में भर्ती
जहां लालू प्रसाद भर्ती थे, रिम्स के उसी पेइंग वार्ड में न्यायाधीश को भर्ती कराया गया है. लालू प्रसाद को पहले ही यहां से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था. जिसके कारण से यह पेइंग वार्ड खाली था. जहां न्यायाधीश और उनके रिश्तेदार को भर्ती कराया गया है.