रांचीः राज्यपाल रमेश बैस मंगलवार को सपरिवार जोन्हा फॉल और गौतम धारा जलप्रपात का अवलोकन किया. प्रकृति की सौंदर्य की छटा में उन्होंने अपने परिवार के साथ काफी वक्त बिताया. उन्होंने इस स्थलों की प्राकृतिक खूबसूरती का जमकर आनंद लिया. राज्यपाल ने झारखंड के प्राकृतिक छटा की जमकर तारीफ की.
इसे भी पढ़ें- दशम जलप्रपात की खूबसूरती नहीं देखी तो क्या देखी, वीडियो में देखें खूबसूरत वादी का नजारा
झारखंड की प्राकृतिक छटा काफी मनमोहक है. यहां के जलप्रपात लोगों को बरबर ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस भी मंगलवार को सपरिवार प्रकृति की मनोरम छटा का लुत्फ उठाया. उन मनोरम दृश्यों को निहारते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि झारखंड राज्य को प्रकृति ने अत्यन्त ही खूबसूरती प्रदान की है. यहां के झील, झरने, जलप्रपात, नदी, पहाड़, घने जंगल बहुत ही मनमोहक हैं और ये लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने असीम क्षमता रखते हैं. आगे उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों में विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनने की अपार संभावनाएं हैं.
जलप्रपात का आनंद लेते राज्यपाल रमेश बैस राज्यपाल रमेश बैस ने इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों से स्थानीय लोगों के रोजगार, स्वरोजगार के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने स्थानीय लोगों की शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी जानकारी ली. यहां बता दें कि राज्यपाल रमेश बैस मंगलवार को सपरिवार जोन्हा फॉल और गौतम धारा जलप्रपात का अवलोकन किया. उन्होंने अपने परिवार के साथ रांची के इन वॉटर फॉल का लुत्फ उठाया. राज्यपाल के आगमन को लेकर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गयी थी. आला अधिकारियों के साथ स्थानीय पदाधिकारियों के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई.
परिवार संग राज्यपाल रमेश बैस