झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया याद, राजभवन में किया माल्यार्पण

शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया. इसी के तहत राजभवन के दरबार हॉल में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया.

jharkhand-governor-draupadi-murmu-remembered-dr-sarvepalli-radhakrishnan
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने किया याद

By

Published : Sep 5, 2020, 3:07 PM IST

रांची:शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन के दरबार हॉल में महान शिक्षाविद दार्शनिक और भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. वहीं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

शिक्षक दिवस
आज देश भर में शिक्षकों को सम्मान दिया जा रहा है. दार्शनिक भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और प्रथम उपराष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई जा रही है. रांची के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ-साथ स्कूल कॉलेज में भी ऑनलाइन तरीके से इस दिवस विशेष को मनाया जा रहा है. डीएसपीएमयू, रांची विश्वविद्यालय में भी डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में कई कार्यक्रम ऑनलाइन तरीके से ही आयोजित किए गए.

इसे भी पढ़ें-सीएम ने दी शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं, कहा- शिक्षक तय करें कल का भारत कैसा हो

राधाकृष्णन की तस्वीर पर फूल माला अर्पित
वहीं राधाकृष्णन की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर उन्हें याद भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन के दरबार हाल में महान शिक्षाविद भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह ने भी भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन की चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. राज्यपाल ने एक संदेश जारी कर कहा है कि आज शिक्षकों के सम्मान का दिन है. ऐसे में हर शिक्षक के अंदर सर्वपल्ली राधाकृष्णन बसते हैं और उनके रास्ते पर चलने की आज शिक्षकों को जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details