रांची: झारखंड को हॉकी का नर्सरी कहा जाता है. लेकिन जब बात क्रेज की होती है तो क्रिकेट के आगे कोई खेल नहीं टिकता. इसकी सबसे बड़ी वजह हैं महेंद्र सिंह धोनी . इन्होंने क्रिकेट को अलग मुकाम तक पहुंचाकर झारखंड को एक अलग पहचान दिलाई है. इसका असर झारखंड की सरकार पर भी पड़ा है. यहां की सरकारें रॉयल अंदाज में क्रिकेट का आयोजन करवाती है. भले मैच टेनिस बॉल से ही क्यों न हो. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसी साल मार्च में दो अनऑफिशियल टेनिस बॉल क्रिकेट मैच के आयोजन पर 42 लाख रुपए खर्च हुए हैं.
ये भी पढ़ें-विधानसभा अध्यक्ष एकादश ने मुख्यमंत्री एकादश को हराया, विधायक अमित मंडल बने 'मैन ऑफ द मैच'
18 मार्च को जेएससीए स्टेडियम में टेनिस बॉल से मुख्यमंत्री एकादश और स्पीकर एकादश के बीच मैच हुआ था. इस मैच के आयोजन पर 30 लाख 85 हजार 616 रुपए का बिल बना है. दूसरा मैच 22 मार्च को होटवार स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में सीएम एकादश और पत्रकार एकादश के बीच मैच हुआ था. इस मैच पर 11 लाख 33 हजार 636 रुपए का बिल बना है. आरटीआई के तहत मांगे जाने पर खुद खेल निदेशलाय ने यह जानकारी दी है.
सबसे खास बात है कि रांची के राज स्पोर्ट्स ने 18 मार्च के मैच के लिए ट्रैकशूट, टी-शर्ट, कैप, जूता, शॉक्स और किट बैग के बदले 24 लाख का बिल बनाया है. वहीं डिनर मद में कावेरी रेस्टूरेंट ने 3.19 लाख का बिल बनाया है. शेष पैसे टेंट हाउस, रिकॉर्डिंग समेत अन्य मद में क्लेम किए गए हैं. 22 मार्च को हुए मैच के एवज में राज स्पोर्ट्स ने ट्रैकशूट, टी-शर्ट, कैप, जूता, शॉक्स और किट बैग के बदले 9.37 लाख रू.क्लेम किया है. वहीं कावेरी रेस्टूरेंट ने डिनर मद में 94,500 का बिल बनाया है.
अब सवाल है कि सीएम एकादश और स्पीकर एकादश के बीच हुए मैच के दौरान ट्रैकशूट, टी-शर्ट, कैप, जूता, शॉक्स और किट बैग के बदले 24 लाख बना है. वहीं 22 मार्च को सीएम एकादश और पत्रकार एकादश के बीच हुए मैच के दौरान ट्रैकशूट, टी-शर्ट, कैप, जूता, शॉक्स और किट बैग मद में 9.37 लाख का बिल क्यों नहीं बना है. इसके जवाब में बताया गया कि माननीयों को पहले ही किट मिल चुका था, इसलिए दूसरे मैच पर किट मद में कम खर्च हुआ.