रांची: झारखंड सरकार ने जीएसटी क्षतिपूर्ति को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से राज्य को दिए गए दोनों विकल्पों को अस्वीकार करते हुए कहा कि राज्य पर वित्तीय बोझ बढ़ेगा. झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने केंद्रीय वित्त मंत्री डॉ.निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में कहा है कि जीएसटी अपनाते समय राज्यों ने कर लगाने के अपने अधिकारों को केंद्र सरकार को सौंप दिया है, ऐसे समय में केंद्र को अपने संवैधानिक और नैतिक दायित्वों का निर्रवहन करना चाहिए, उनके सुझाए गये दोनों ही विकल्पों से राज्य सरकार पर वित्तीय बोझ बढ़ जाएगा और यह झारखंड के हित के विरूद्ध होगा.
रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 41वीं बैठक में जीएसटी क्षतिपूर्ति के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई, इस बैठक में उनकी ओर से जो विकल्प राज्यों को दिए गए हैं, उसे अपनाने से झारखंड जैसे पिछड़े राज्यों पर वित्तीय बोझ बढ़ जाएगा और यह राज्यहित में नहीं है, इसलिए इन दोनों ही विल्कपों को खारिज करते हुए केंद्र सरकार से यह आग्रह किया गया है कि झारखंड को जीएसटी क्षतिपूर्ति का बकाया 2,481 करोड़ रुपये का तत्काल भुगतान करें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में झारखंड के राजस्व संग्रहण में भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं जीएसटी क्षतिपूर्ति का भुगतान करना केंद्र सरकार का संवैधानिक और नैतिक दायित्व है, केंद्र सरकार को सहकारी संघवाद को मजबूत करने में अपनी जिम्मेवारियों का निवर्हन करना चाहिए.