झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित मरीजों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को मिलेगा बिरसा आयुष किट, CM ने किया शुभारंभ - इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए दवा देगी हेमंत सरकार

झारखंड सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बिरसा आयुष किट उपलब्ध कराएगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को इसकी शुरुआत की. कोविड-19 संक्रमण से लड़ने के लिए होम्योपैथिक विशेषज्ञों की तरफ से दवाइयां तैयार की गई है.

Birsa Jeevan Aayush Kit for Corona Patients
कोरोना मरीजों को बिरसा जीवन आयुष किट

By

Published : May 10, 2021, 9:28 PM IST

रांची:झारखंड सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमित मरीजों को बिरसा जीवन आयुष किट उपलब्ध कराया जाएगा. बिरसा जीवन आयुष किट में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इम्यूनिटी बूस्टर दवाइयां रहेंगी, जो कोरोना संक्रमित मरीजों को जल्द स्वस्थ करने में उपयोगी होंगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवासीय कार्यालय से बिरसा आयुष किट का ऑनलाइन शुभारंभ किया.

बिरसा आयुष किट वाले वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन.

यह भी पढ़ें:ब्लैक फंगस का खतराः जानिए कैसे करें बचाव?

सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स को उपलब्ध कराया जाएगा किट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस वैश्विक महामारी पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार कई नए आयामों पर कार्य कर रही है. इसी कड़ी में एक और कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के घरों तक भी यह किट सरकार की तरफ से पहुंचाई जाएगी. इस कार्यक्रम के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों के वैसे परिजनों को भी दवाइयां दी जाएंगी, जो उनके संपर्क में आ चुके हैं. साथ ही कोविड-19 के नियंत्रण के लिए कार्य कर रहे सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी दवाइयां दी जाएंगी.

सीएम ने कहा कि होम्योपैथ पद्धति से कई जीवन रक्षक दवाइयां कोविड-19 संक्रमण से लड़ने के लिए होम्योपैथिक विशेषज्ञों की तरफ से तैयार की गई हैं. ये दवाइयां संक्रमण से लेकर मरीजों के शरीर में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में उपयोगी है. राज्य के सभी जिलों में संक्रमित मरीजों को दवाइयों का यह किट उपलब्ध कराया जाएगा. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह और होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया रांची के सचिव डॉ राजीव कुमार भी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details