रांचीः लंबे इंतजार के बाद आखिरकार झारखंड सरकार ने 2009 बैच के 2 आईपीएस अफसरों को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दे दी है. दोनों लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे. वहीं धनबाद के सीनियर एसपी संजीव कुमार का डीआईजी रैंक में प्रमोशन नहीं हुआ है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर निशाना साधा है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के 24 डीएसपी बने आईपीएस, एक की आईएफएस में प्रोन्नति पर यूपीएससी की मुहर
इंद्रजीत और संजय बने डीआईजीः झारखंड सरकार ने 2009 बैच के 2 आईपीएस अधिकारियों को एसपी से डीआईजी रैंक में प्रोन्नति दी है. आईपीएस इंद्रजीत महथा को प्रोन्नति देते हुए एसटीएफ का डीआईजी बनाया गया है. वहीं संजय रंजन सिंह को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग का डीआईजी बनाया गया है. हालांकि 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव कुमार को प्रोन्नति का लाभ नहीं दिया गया है. ऐसे में वह धनबाद के एसएसपी बने रहेंगे. जनवरी महीने से ही 2009 बैच के अफसरों की प्रोन्नति लंबित थी. राज्य सरकार ने प्रोन्नति व पदस्थापना की अधिसूचना भी जारी कर दी है.
धनबाद एसएसपी को लेकर बाबूलाल ने साधा निशानाः 2009 बैच के आईपीएस अफसर संजीव कुमार को डीआईजी रैंक में प्रमोशन नहीं देने को लेकर बाबूलाल मरांडी ने सरकार के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर यह लिखा है कि 'अफसरों का सपना ऊंचा से ऊंचा पद पाने का होता है. लेकिन धनबाद में वो कौन सी “माया” है कि सरकार ने वहां के एसएसपी को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति नहीं दी? 2009 बैच के तीन पदाधिकारियों की डीआईजी रैंक में प्रोन्नति होनी थी. बड़े अफसर बताते हैं कि दो अधिकारियों को छह माह तक इसलिए प्रोन्नति नहीं दी जा रही थी, ताकि एसएसपी धनबाद का तबादला प्रभावित ना हो. दो अफसर लंबे समय तक तयशुदा प्रोन्नति के अधिकार से वंचित रहे.धनबाद की माया का सरकार पर इतना प्रभाव है, यह प्रोन्नति रोकने के फैसले से समझी जा सकती है. ध्यान रहे हेमंत सोरेन जी, पब्लिक सबकुछ देख समझ रही है.'
आईएएस अविनाश कुमार को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभारः दूसरी तरफ झारखंड सरकार ने 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार को अपर मुख्य सचिव गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया है. अविनाश कुमार ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद अपर पदस्थापित हैं, उनके पास झारखंड ऊर्जा विकास निगम और झारखंड बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा.