देहरादून: उत्तराखंड तीरंदाजी संघ की ओर से आयोजित 41वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड का लड़कियों ने कमाल किया है. बालिका वर्ग में झारखंड की कोमलिका बारी, दीप्ति कुमारी, रीता और लक्ष्मी ने स्वर्ण पदक जीता है.
इसे भी पढ़ें- रांची जिले के पंचायत और सचिवालय भवनों में कोविड 19 टीकाकरण की शुरुआत, रोस्टर से लगेंगे पंचायतों में टीके
इस प्रतियोगिता में भारतीय तीरंदाजी संघ, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. देहरादून स्थित सर्वे ऑफ इंडिया के स्टेडियम में खेले गए रिकर्व राउंड के मैच में भारतीय तीरंदाजी संघ को टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया. शताब्दी ट्रेन के कोच में आग लगने से अपनी किट गंवा चुके थे. फिर भी मध्य प्रदेश के दो खिलाड़ियों ने भी कांस्य पदक जीता.
शनिवार को दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी ट्रेन के एक कोच में अचानक आग लग गई. जिससे उस कोच में बैठे लोगों ने अपनी जान तो बचा ली लेकिन अपना सामान नहीं बचा पाए. उसी कोच में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी भी मौजूद थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई. इस अग्निकांड में वो अपनी तीरंदाजी किट नहीं बचा पाए. जिससे सभी खिलाड़ियों की किट जलकर खाक हो गई. 41वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल होने से पहले इन खिलाड़ियों के लिए हरियाणा से नई किट मंगाई गई. जिसकी बदौलत मध्यप्रदेश के दो खिलाड़ियों ने कांस्य पदक हासिल किया.