झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Navratri 2023: वगैर बिजली कनेक्शन के पूजा पंडालों में नहीं जलेगी लाइट, जेबीवीएनएल ने सुरक्षा को ध्यान में रखकर जारी किए कड़े निर्देश

दुर्गा पूजा को लेकर बिजली विभाग भी अपनी ओर से तैयारी में जुटा है. पूजा के दौरान झारखंड बिजली वितरण निगम ने सुरक्षा को ध्यान में रखकर कई निर्देश जारी किए हैं. पूजा समितियों को अस्थायी कनेक्शन लेने होंगे. Electricity department guidelines on Durga Puja.

Electricity department guidelines on Durga Puja
Electricity department guidelines on Durga Puja

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 5:08 PM IST

दुर्गा पूजा को लेकर बिजली विभाग ने जारी किए कई निर्देश

रांची:दुर्गा पूजा एवं अन्य त्योहारों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति करने में जुटा झारखंड बिजली वितरण निगम ने पूजा समितियों के लिए पंडालों में अस्थायी बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य कर दिया है. यदि बिजली विभाग के द्वारा अस्थायी कनेक्शन नहीं लिया जाता है तो संबंधित पूजा समितियों के खिलाफ कर्रवाई भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें-Navratri 2023: दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर अलर्ट, 713 संवेदनशील पंडालों और 6847 सांप्रदायिक व्यक्तियों पर रहेगी पुलिस की खास नजर

रांची प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने कहा है कि पूजा के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इससे बचने के लिए सुरक्षा मानकों को जरूर ध्यान में रखना होगा. इसके लिए विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी ना केवल निरीक्षण करेंगे बल्कि कनेक्शन की सुविधा भी मुहैया कराएंगे. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कंट्रोल रुम गठित की जा रही है और लोगों से अपील भी की जा रही है कि कोई परेशानी होने पर विभाग द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज करें. उन्होंने कहा कि पूजा समिति पंडाल के इर्दगिर्द कुछ जगह ऐसा जरूर रखें जहां बिजली मिस्त्री बैठ सकें. इसके अलावे सभी जूनियर इंजीनियर को भी विशेष रुप से जिम्मेदारी दी गई है कि अपने अपने क्षेत्र में वे चौकसी बनाए रखें.

पूजा पंडालों को रखना होगा यह ध्यान

  1. पूजा पंडालों में विद्युत आपूर्ति हेतु झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पदाधिकारी से लोड स्वीकृत कराकर कनेक्शन लेना होगा.
  2. स्विच बोर्ड एवं तार को बच्चों की पहुंच से दूर रखें.
  3. पंडाल एवं गेट को ओवरहेड लाइन से दूर रखें.
  4. पंडालों एवं भवनों में अर्थिंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए.
  5. पंडाल परिसर में प्रवेश एवं निकास हेतु अलग-अलग द्वार बनाया जाए.
  6. रोड क्रॉसिंग वाले पूजा पंडाल स्थल पर विशेष सावधानी बरतें.
  7. लोड के अनुरूप ही तारों के साइज का व्यवहार करें.

त्योहार के दौरान करीब 300 मेगावाट की बढती है खपत:त्योहार के दौरान राज्य में करीब 200 से 300 मेगावाट बिजली की अतिरिक्त खपत होती है जिसको ध्यान में रखते हुए ऊर्जा विभाग ने पहले से ही तैयारी कर ली है. महाप्रबंधक ऋषि नंदन के अनुसार वर्तमान समय में राज्यभर में करीब 2200 से 2300 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है ऐसे में त्योहार को देखते हुए ऊर्जा विभाग ने इस बार पहले से ही सेंट्रल एक्सचेंज से 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की डिमांड कर रखी है जरूरत के मुताबिक वहां से राज्य को उपलब्ध हो सकेगा हालांकि दुर्गा पूजा के समय नवमी और दशमी को राज्य के अधिकांश इंडस्ट्री में छुट्टी रहती है जिस वजह से खपत सामान्य दिनों के अपेक्षा कम होगी लेकिन पूजा पंडालों और सड़कों पर होने वाले विद्युत सजावट की वजह से जो अतिरिक्त खपत होगी उसको ध्यान में रखकर यह तैयारी की गई है जिससे निर्वाध बिजली राज्य में उपलब्ध हो सके.

Last Updated : Oct 14, 2023, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details