रांचीः झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के आदेश के बाद तमाम निजी स्कूलों के लिए यह निर्देश जारी किया गया है कि झारखंड के तमाम निजी स्कूल लॉकडाउन के दौरान अभिभावकों से फीस नहीं वसूलेगी. अगर किसी भी स्कूल से फीस वसूला जाता है तो उन पर सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
झारखंड के शिक्षा मंत्री ने दिया आदेश, लॉकडाउन के दौरान फीस वसूलनेवाले निजी स्कूल पर होगी कार्रवाई - झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की ओर से आदेश दिया गया है कि लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूल फीस न ले नहीं तो उन पर कार्रवाई होगी.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले से ही शिक्षा मंत्री की ओर से निजी स्कूलों से अपील की गई थी कि वह इस दिशा में कदम उठाए. लेकिन निजी स्कूल से जुड़े एसोसिएशन ने कहा था कि इसे लेकर निजी स्कूल एकमत नहीं है. इस दिशा में कदम नहीं बढ़ाई जाएगी. लेकिन लगातार अभिभावक संघ और अभिभावकों के मांग को देखते हुए शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने इस दिशा में आदेश जारी कर दिया है और आदेश के तहत कहा गया है कि तमाम निजी स्कूल लॉकडाउन के दौरान अभिभावकों से फीस वसूली ना करें नहीं तो उन पर कड़ाई से कार्रवाई होगी. सरकार के फैसले के बाद अभिभावकों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. लॉकडाउन के दौरान तमाम निजी स्कूल फिलहाल ऑनलाइन मदद लेकर कुछ गतिविधियां लगातार संचालित कर रही है. हालांकि सरकार के आदेश का पालन उन्हें कड़ाई से करना होगा नहीं तो उन पर कार्रवाई भी होगी.