रांची: विकास चंद्र श्रीवास्तव यह नाम उस शख्सियत का है, जिसे झारखंड के लोग खासकर युवा वर्ग पुलिस वाले गुरुजी के नाम से जानते हैं. झारखंड पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत विकास चंद्र श्रीवास्तव वैसे तमाम युवाओं के गुरु हैं, जिनके मन में पढ़ाई लिखाई कर आगे बढ़ने की चाहत है. डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव अपनी दोहरी जिम्मेदारी को बेहद सफलतापूर्वक निभा रहे हैं और दोनों में ही वे बेहद सफल हैं.
ये भी पढ़ें-DC की पाठशालाः पुलिस अंकल ट्यूटोरियल सेंटर में बच्चों को पढ़ाया इतिहास का पाठ
ऑनलाइन करवाते है प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
डीएसपी विकास श्रीवास्तव वर्तमान में रांची के इन्वेस्टिगेशन ट्रेनिंग स्कूल में तैनात हैं. इसके पहले वह रांची सदर और देवघर में एसडीपीओ के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं. देवघर में रहते हुए उन्होंने अंबेडकर पुस्तकालय को शिक्षा का प्रमुख केंद्र बना दिया था, जिसमें हर तबके के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते थे. चुंकि अब उनका तबादला रांची हो चुका है और कोरोना संक्रमण के कारण जो परिस्थितियां उत्पन्न हुई उसे देखते हुए उन्होंने ऑनलाइन क्लास शुरू किया.
यूपीएससी, जेपीएसपी, बैंक सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी विकास चंद्र श्रीवास्तव ऑनलाइन करवाते हैं. जिनमें झारखंड सहित कई राज्यों के छात्र भाग लेते हैं. डीएसपी की पाठशाला के नाम से विकास श्रीवास्तव का यूट्यूब चैनल है. जिसमें 17,000 सब्सक्राइबर उनके यूट्यूब वीडियोज को देखकर पढ़ते हैं. ऑनलाइन पाठशाला सभी के लिए बिल्कुल फ्री है. डीएसपी की पाठशाला ग्रामीण और दूर-दराज रहने वाले छात्रों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा. वैसे छात्र जो आर्थिक रूप से इतने मजबूत नहीं हैं कि शहरों में रह सकें और कोचिंग की फीस देकर पढ़ सकें. ऐसे में उन्हें ऑनलाइन क्लास से काफी मदद मिल रही है.
ऑफलाइन क्लास में डीएसपी वीसी श्रीवास्तव 11 जुलाई से शुरू हुआ था डीएसपी की पाठशाला
विकास चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार जुलाई महीने से उन्होंने ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवानी शुरू की थी, जिसके बाद लगातार इसमें झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, कश्मीर, मेघालय, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के स्टूडेंट्स जुड़े और परीक्षा की तैयारियों से संबंधित पढ़ाई कर रहे हैं. विकास चंद श्रीवास्तव बताते हैं कि ऑनलाइन क्लासेज के जरिए वे यूपीएससी और झारखंड सिविल सर्विस, बैंक और एसएससी एग्जाम की तैयारी कराते हैं.
ऑनलाइन क्लास में डीएसपी वीसी श्रीवास्तव उन्होंने इसके लिए आठ व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए हुए हैं. इसके माध्यम से भी यूट्यूब के लिंक शेयर किए जाते हैं. ताकि स्टूडेंट्स उसका फायदा उठा सकें. अगर छात्रों को कोई संदेह होता है तो वे ग्रुप में मैसेज कर देते हैं या फिर उन्हें फोन करते हैं. अपने घर के एक कमरे को डीएसपी ने ऑनलाइन क्लास के लिए तैयार कर रखा है. जिसमें एक बड़ा सा स्क्रीन लगा हुआ है यह स्क्रीन उनकी काबिलियत को देखते हुए देवघर के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने भेंट की थी, जो अब छात्रों को पढ़ाने में सहूलियत दे रहा है.
डीएसपी की पाठशाला की तस्वीर रात आठ बजे से शुरू होती है पाठशाला विकास चंद श्रीवास्तव अपने घर के कमरे में रात के 8 बजे से ऑनलाइन क्लासेज लेते हैं. हर दिन औसतन प्रत्येक क्लास में करीब 200 छात्र लॉग इन करते हैं. विकास का उद्देश्य इन उम्मीदवारों के मन से परीक्षा के भय को दूर करने का प्रयास करना है. विकास चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार सीखना केवल परीक्षा पास करना या अच्छे अंक प्राप्त करना ही नहीं होता है बल्कि अगर बेहतर नागरिक बनना है तभी शिक्षा बेहद जरूरी है. उनकी यह कोशिश है कि समाज का हर तबका एक बेहतर नागरिक बने उसके बाद वह कोई बड़ा अधिकारी.
पत्नी के साथ डीएसपी वीसी श्रीवास्तव परिवार का पूरा मिलता है सहयोग
विकास चंद्र श्रीवास्तव रांची के बरियातू इलाके में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. कोविड संक्रमण के दौरान उन्होंने अपने पिता को खो दिया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हौसला नहीं हारा. विकास चंद्र श्रीवास्तव के परिवार में उनकी पत्नी उनके दो बच्चे और मां मौजूद हैं. पत्नी अपर्णा का पूरा सहयोग उन्हें मिलता है. पत्नी अपर्णा के अनुसार उनके पति एक बेहतर काम कर रहे हैं. जब समाज में उनके पति का नाम होता है तो उन्हें बेहद खुशी होती है. अपर्णा के अनुसार उनके पति का जीवन तीन हिस्सों में बटा हुआ है. एक हिस्सा पुलिस का है, दूसरा वैसे बच्चे जो पढ़ने की ललक लेकर उनके पास आते हैं और तीसरा परिवार का. अपर्णा के अनुसार कई बार पति-पत्नी में तकरार भी होती है, लेकिन अगर पति-पत्नी में तकरार ना हो तो फिर वह पति-पत्नी ही कैसे? पत्नी अपर्णा विकास चंद्र श्रीवास्तव को हर कदम पर प्रोत्साहन देती हैं, ताकि वे और बेहतर काम कर सके.
यूट्यूब लॉगइन कर ले सकते हैं लाभ
अगर आप चाहते हैं कि बेहतर पढ़ाई कर उच्च अधिकारी बने तो आप भी यूट्यूब चैनल पर डीएसपी की पाठशाला के नाम से सर्च करें. आपको उसमें प्रतियोगी परीक्षाओं के तमाम मेटेरियल मिल जाएंगे जो विकास चंद्र श्रीवास्तव के द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध करवाया गया है.