झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Police Commemoration Day 2023: पुलिस संस्मरण दिवस याद किये गये झारखंड के बलिदानी, डीजीपी ने दी श्रद्धांजलि

पुलिस संस्मरण दिवस पर झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. रांची के जैप ग्राउंड में आयोजित समारोह में डीजीपी ने इस साल शहीद हुए पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों को नमन किया. Tribute to martyred on Police Commemoration Day.

Jharkhand DGP pays tribute to martyred on police commemoration day in Ranchi
पुलिस संस्मरण दिवस पर झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2023, 9:02 AM IST

Updated : Oct 21, 2023, 9:45 AM IST

पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते डीजीपी अजय कुमार सिंह

रांचीः झारखंड पुलिस परिवार के द्वारा शनिवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. राज्य और देश की रक्षा करने वाले वीर शहीदों को राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

इसे भी पढ़ें- Police Remembrance Day: डीजीपी नीरज सिन्हा ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

रांची में जैप ग्राउंड, पुलिस लाइन और सीआरपीएफ कैंप सहित कई स्थानों पर पुलिस अधिकारियों और जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. जैप वन ग्राउंड में डीजीपी अजय कुमार सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारियों ने एक साल के भीतर देश की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया. इस मौके पर डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शहीद होने वाले पुलिसकर्मी हमेशा ही कर्तव्यपथ पर बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं. आज के दिन सिर्फ और सिर्फ शहीदों को याद करना चाहिए उनके परिवार वालों की मदद कैसे की जाए इस दिशा में भी सोचना चाहिए. बता दें झारखंड में इस वर्ष नक्सलियों से लोहा लेते हुए 05 जवान शहीद हुए.

रांची के जैप ग्राउंड में पुलिस संस्मरण दिवस

झारखंड में इस वर्ष 5 जवान हुए शहीदः इस वर्ष नक्सलियों से लोहा लेते हुए झारखंड में चार जवान और एक अफसर शहीद हुए. 14 अगस्त की रात नक्सलियों के द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में कोबरा बटालियन के सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और सिपाही गौतम शहीद हो गए जबकि 11 अगस्त को सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल निशांत शहीद हो गए थे. इस वर्ष झारखंड पुलिस को सबसे ज्यादा नुकसान कोल्हान में उठाना पड़ा है. पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर पांचों वीर शहीदों को याद कर नमन किया गया.

22 साल में 545 पुलिसकर्मी और 1890 आमलोग हुए हैं नक्सल हिंसा के शिकारः झारखंड गठन के बाद नक्सली वारदातों में 545 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 1887 आम नागरिक मारे गए हैं. झारखंड पुलिस ने साल 2001-23 के बीच 344 नक्सलियों को भी मुठभेड़ों में मार गिराया है. झारखंड में भाकपा माओवादियों के हुए बड़े हमलों में पाकुड़ के एसपी अमरजीत बलिहार, डीएसपी स्तर के अधिकारी डीएसपी प्रमोद कुमार रांची के बुंडू में, पलामू में देवेंद्र राय, चतरा में विनय भारती तक को नक्सलियों ने अपना निशाना बनाया था. झारखंड गठन के ठीक एक वर्ष पहले लोहरदगा एसपी रहे अजय कुमार सिंह भी नक्सली हमले में शहीद हो गए थे.

शहीद जवानों को याद करते हुए डीजीपी समेत आला अधिकारी

क्यों मनाते हैं पुलिस स्मृति दिवसः 21 अक्टूबर 1959 को भारत के लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में चीनी सेना के आक्रमण में सीआरपीएफ अधिकारी कर्म सिंह अपने 20 साथियों के साथ शहीद हुए थे. इसके बाद से हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण या स्मृति दिवस मनाया जाता है. इस दौरान पिछले एक साल में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है.

Last Updated : Oct 21, 2023, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details