Jharkhand Corona Updates: रविवार को झारखंड में कोरोना से 8 की मौत, 1269 नए संक्रमित मिले
झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को ब्रेक लगा है. पिछले कई दिनों से नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. झारखंड में 23 जनवरी को 1269 नए संक्रमित मिले हैं जबकि कोरोना से 08 लोगों की मौत हुई है. अब झारखंड में कोरोना के एक्टिव मरीज की कुल संख्या 19 हजार 466 हुई.
झारखंड में कोरोना
By
Published : Jan 23, 2022, 10:50 PM IST
|
Updated : Jan 24, 2022, 6:41 AM IST
रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार अब धीमी हो चली है. नए कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है. लेकिन चिंता की बात यह है कि हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो रही है. झारखंड में 23 जनवरी को 46 हजार 488 सैंपल की जांच में 1269 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 3423 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. इस बीच कोरोना से राज्य में 08 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अबतक कोरोना से 5261 लोगों की जान गयी है. रविवार को 3423 संक्रमित के कोरोना मुक्त होने के बावजूद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 19 हजार 466 है.
सभी जिलों में मिले संक्रमण के नए केसः राज्य के सभी जिले में रविवार को कोरोना के नए मामले मिले हैं. 23 जनवरी 2022 को जहां-जहां नए केस मिले हैं उसमें सबसे ज्यादा दुमका में 285 नए केस मिले हैं. वहीं रांची में 199 और जमशेदपुर में 224 नए मामले मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. रांची सहित 04 जिले ऐसे हैं जहां 100 या उससे से ज्यादा नए संक्रमित 23 जनवरी को मिले हैं.
23 जनवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिलेः स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दुमका में जहां सबसे ज्यादा 285 नए केस मिले हैं. वहीं जमशेदपुर में 224 और रांची में 199 नए संक्रमित मिले हैं. इसी तरह बोकारो में 53, चतरा में 54, देवघर में 19, धनबाद में 39, गिरिडीह में 05, गोड्डा में 20, गुमला में 09, हजारीबाग में 24, जामताड़ा में 03, खूंटी में 02, कोडरमा में 28, लातेहार में 69, लोहरदगा में 07, पलामू में 25, पाकुड़ में 02, रामगढ़ में 14, सिमडेगा में 112, पश्चिमी सिंहभूम 44, गढ़वा में 04, साहिबगंज में 16 और सरायकेला में 12 कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोविड 19 से 23 जनवरी 2022 को 08 मौत कोरोना से हुई है. जिसमें देवघर में 01, जमशेदपुर में 04, धनबाद में 01, हजारीबाग में 01 और लोहरदगा में 01 की मौत कोरोना से हुई है.
अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहर
नए संक्रमित
रांची
199
पूर्वी सिंहभूम
224
गोड्डा
20
बोकारो
53
चतरा
54
दुमका
285
सिमडेगा
112
लातेहार
69
साहिबगंज
16
खूंटी
02
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंडः झारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बाद अब बड़ी संख्या में रिकवरी से कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति मामूली रूप से थोड़ी सुधरी है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.44% है, वहीं 7डेज डबलिंग रेट 159.21 दिन का हो गया है. रिकवरी रेट भी 94.11% से है जबकि मोर्टेलिटी रेट 1.25 % है.