रांचीः झारखंड में कोरोना भयावह होता जा रहा है. शुक्रवार को झारखंड में 3,843 मरीज पाए गए. रांची में 1,372 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रांची की स्थिति तो बद से बदतर होती जा रही है. वहीं अन्य जिलों में मरीजों की बढ़ रही है. संख्या की वजह से स्थिति अच्छी नहीं है.
यह भी पढ़ेंःकोरोना संक्रमित सिर्फ गंभीर मरीजों का अस्पताल में होगा इलाज, होम आइसोलेशन की नई गाइडलाइन जारी
जमशेदपुर में 709 मरीज पाए गए हैं, हजारीबाग में 182, देवघर में 173, बोकारो में 140, कोडरमा में 159 मरीज सहित विभिन्न जिलों में भी मरीजों की संख्या अत्यधिक है.
मरीजों की बढ़ रही संख्या के साथ-साथ मरने वाले मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हो गई है. शुक्रवार को कुल 56 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई, जिसमें रांची जिले के 16 मरीजों ने और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 13 लोगों की जान गई है.