Jharkhand Corona Update: झारखंड में 2499 नए संक्रमित मिले, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी कोरोना संक्रमित हुए - केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार मंद पड़ने से लोगों को राहत मिली है. हालांकि सोमवार को झारखंड में कोरोना के 2499 नए संक्रमित मिले. इधर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
झारखंड में एक्टिव केस की संख्या
By
Published : Jan 18, 2022, 7:04 AM IST
|
Updated : Jan 18, 2022, 10:21 AM IST
रांचीःझारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार मंद होने लगी है. इसके अलावा कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के मामले बढ़े हैं. इससे लोगों को राहत मिली है. झारखंड में 17 जनवरी को 58197 सैंपल की जांच की गई. इसमें 2499 कोरोना संक्रमित मिले. इसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल हैं. अर्जुन मुंडा इन दिनों रांची में ही हैं. उन्होंने ट्वीट कर खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी. वहीं 17 जनवरी को 4266 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. हालांकि इस बीच कोरोना से राज्य में 06 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब तक कोरोना से 5209 लोगों की जान जा चुकी है. इधर सोमवार को झारखंड में एक्टिव केस की संख्या 29974 रही.
सभी जिलों में संक्रमण के नए केसः कुछ अरसे पहले झारखंड के कई जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए थे. लेकिन अब तकरीबन हर जिले में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हैं. इधर सोमवार को राज्य के सभी 24 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले मिले हैं. 17 जनवरी 2022 को सबसे ज्यादा 591 केस जमशेदपुर में मिले हैं, रांची में 584 नए मामले मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. अफसोसजनक है कि रांची सहित झारखंड के 06 जिलों में 100 या उससे से ज्यादा नए केस मिले हैं.
17 जनवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केसः स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जमशेदपुर में जहां सबसे ज्यादा 591 नए केस मिले हैं, वहीं रांची में 584 नए संक्रमित मिले हैं. बोकारो में 132, चतरा में 100, देवघर में 87, धनबाद में 73, गिरिडीह में 13, गोड्डा में 71, गुमला में 55, हजारीबाग में 27, जामताड़ा में 11, खूंटी में 111, कोडरमा में 33, लातेहार में 49, लोहरदगा में 31, पलामू में 87, पाकुड़ में 03, रामगढ़ में 30, सिमडेगा में 31, पश्चिमी सिंहभूम में 56, दुमका में 165, गढ़वा में 29, साहिबगंज में 37 और सरायकेला में 93 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 29974 है.
covid19 virus ने ली 06 लोगों की जानः स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक covid19 virus ने सोमवार को राज्य के छह लोगों की जान ले ली. 17 जनवरी 2022 को आई कोरोना संक्रमण रिपोर्ट में जिन छह लोगों की मौत हुई, वे सभी जमशेदपुर के ही रहने वाले हैं.
अधिक कोरोना संक्रमण के मामले वाले शहर
शहर
नए मामले
पूर्वी सिंहभूम
591
रांची
584
दुमका
165
बोकारो
132
खूंटी
111
चतरा
100
सरायकेला
93
देवघर
87
पलामू
87
धनबाद
73
कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंडःझारखंड में बड़ी संख्या में मिल रहे नए केस के बीच बड़ी संख्या में रिकवरी भी होने लगी है. इससे कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.85% से घटकर 0.76% हो गई है वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 82.11 दिन से बढ़कर 91.37 दिन हो गया है. रिकवरी रेट भी 90.88% से थोड़ा बढ़कर 91.37% हो गया है, मोर्टेलिटी रेट 1.27% है.
झारखंड में वैक्सीनेशन ःझारखंड में 17 जनवरी को 15 से 17 वर्ष के 30834 किशोरों ने वैक्सीन लगवाया,अब तक 654670 किशोरों ने वैक्सीन लगवा लिया है. वहीं 18+ ग्रुप के 1,97,50,623 (82% ) लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 1,22,88,037 (51% ) लोगों को वैक्सीन की दूसरा डोज लग चुकी है. राज्य में 17 जनवरी को 2117 हेल्थ केयर वर्कर,4373 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 2325 comorbid वाले बुजुर्गों ने वैक्सीन की बूस्टर डोज ले ली थी.
अर्जुन मुंडा ने संपर्क में आने वाले लोगों से की जांच की अपीलःकेंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री इन दिनों रांची में ही हैं. बीते दिनों कराई गई उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. सोमवार को ट्वीट कर उन्होंने यह जानकारी दी. इसी के साथ उन्होंने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच कराने की अपील की है.