झारखंड

jharkhand

झारखंड में कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे में मिले 3838 संक्रमित, 30 लोगों की हुई मौत

By

Published : Apr 18, 2021, 5:19 PM IST

झारखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 3838 नए संक्रमित मिले. रांची में सबसे ज्यादा 1,410 नए केस मिले हैं. राज्य में शनिवार को 30 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. वहीं राज्य में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए वैक्सीनेशन में भी तेजी लाई गई है.

jharkhand-corona-tracker
झारखंड कोरोना

रांची: झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में शनिवार को 3838 नए संक्रमित मिले. रांची में सर्वाधिक 1,410 कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं. शनिवार को कोरोना से राज्य में 30 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. जबकि राज्‍य में 24 घंटे के भीतर 1234 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वैक्सीनेशन में भी तेजी लाई गई है. राज्य में अब तक 12,09,17,685 लोगों को वैक्सीन दे गई है, जिसमें 10,56,67,468 लोगों ने पहला डोज लिया है. वहीं 1,52,50,217 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. शनिवार को कुल 7,96,084 लोगों ने वैक्सीन ली है.

वैक्सीनेशन के आंकड़े

इसे भी पढे़ं: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के स्वास्थ्य में सुधार, आज अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी

राजधानी रांची के बाद पूर्वी सिंहभूम में 521 नए मामले सामने आए, कोडरमा में 193, धनबाद में 180, हजारीबाग में 160, बोकारो में 136, खूंटी में 127, रामगढ़ में 121, पश्चिमी सिंहभूम में 119, देवघर में 103 नए मरीज मिले हैं. बाकी जिलों में सौ से कम संख्या में नए मरीज पाए गए हैं.

कुल आंकड़े

पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक मौत

प्रदेश में शनिवार को सबसे ज्यादा मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई है. यहां कोरोना से 6 लोगों की जान गई, राजधानी रांची में 5, बोकारो में 4, खूंटी, रामगढ़, साहिबगंज, पश्चिमी सिंहभूम में 2-2 मौते हुईं. वहीं गढ़वा, गोड्डा, कोडरमा, लातेहार, पलामू, धनबाद और दुमका में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई.

शनिवार के आंकड़े

इसे भी पढे़ं: पार्ट-2 : कोरोना से मौत के सरकारी आंकड़ों पर उठे सवाल, जानिए भयावह सच्चाई

पुलिसकर्मी भी हो रहे कोरोना संक्रमित

रांची के पुलिसकर्मियों में भी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. एक के बाद एक पुलिसकर्मी और पदाधिकारी संक्रमित हो रहे हैं. चुटिया थानेदार इंस्पेक्टर रवि ठाकुर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्हें थोड़ी परेशानी होने पर कोविड-19 का टेस्ट करवाया, इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कोरोना संक्रमण से संबंधित रिपोर्ट आने के बाद वह आइसोलेशन में है, फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. 2 दिन पहले ही कांके थाना में पोस्टेड एएसआई इश्तियाक आहमद खान की कोरोना से मौत हो चुकी है. इसके अलावा भी कई अन्य पुलिसकर्मी से संक्रमित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details