झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: 18+ लोगों को आज से कोरोना वैक्सीन, सीएम और मंत्रियों ने लोगों से की अपील - झारखंड में कोरोना

Jharkhand corona live update
डिजाइन इमेज

By

Published : May 14, 2021, 10:10 AM IST

Updated : May 14, 2021, 1:49 PM IST

12:55 May 14

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 18-44 उम्र वर्ग के लोगों के बीच मुफ्त कोरोना वैक्सीन अभियान की शुरुआत की है. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सचिव अरुण कुमार सिंह रहे.

12:23 May 14

टीकाकरण केंद्र पर सीएम हेमंत सोरेन

सिमडेगा में भी 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का अभियान शुरू हो गया है. इधर सिमडेगा के युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह है. वैक्सीनेशन सेंटर पर युवाओं की काफी देखी जा रही है. सिमडेगा की युवा पीढ़ी कोरोना को हराने और देश की जीत सुनिश्चित करने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं. यहां सुबह 8:00 बजे से ही युवा टीका लेने के लिए पहुंचने लगे.

12:10 May 14

सिमडेगा में टीका लेने पहुंचे युवा

दुमका में 18 से 45 वर्ष के उम्र के लोगों को कोरोना का टीका दिए जाने का अभियान शुरू हुआ. इस आयु वर्ग के लिए जिले में कुल 12 टीका केंद्र बनाए गए हैं और 6 लाख 32 हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है. 

09:54 May 14

दुमका में टीका लगवाते युवक

रांची: झारखंड में आज से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो रहा है. सरकार ने टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली है. 18 से 44 वर्ष के 30 हजार युवाओं ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है. सभी जिलों में वैक्सीन की डोज भेज दी गई है. कुल 2200 से ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं. सेंटर पर स्थिति काबू में रहे इसको लेकर भी सरकार की तरफ से तैयारी की गई है. झारखंड में अभी कोवैक्सीन के 1,34,400 और कोविशील्ड के 1 लाख डोज उपलब्ध हैं.

जनता से टीका लगवाने की अपील

टीकाकरण को कोरोना के खात्मे के हथियार के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने लोगों से टीका लगवाने की अपील की है. संथाल के एक गांव में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने लोगों से टीका लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना खतरनाक है इसलिए टीका जरूर लें, इससे हल्का बुखार हो तो घबराएं नहीं.

झारखंड में कोरोना के आंकड़े

राज्य में मई महीने में पहली बार एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से नीचे गई है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 4,991 नए मामले पाए गए. गुरुवार को झारखंड में कोरोना से 108 लोगों की जान चली गई. इस बीच 6,882 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बड़ी संख्या में संक्रमितों के कोरोना मुक्त होने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 48,468 हो गई है.

Last Updated : May 14, 2021, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details