झारखंड

jharkhand

16 जुलाई से झारखंड कांग्रेस शुरू करेगी 'भारत जोड़ो की बात, आमजनों के साथ' कार्यक्रम, लोगों को बताएंगे राहुल गांधी का विजन

By

Published : Jul 14, 2023, 5:21 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 5:31 PM IST

झारखंड कांग्रेस प्रदेश में 'भारत जोड़ो की बात, आमजनों के साथ' चलाएगी. ये कार्यक्रम 16 जुलाई से 5 सितंबर तक चलाया जाएगा. इसमें आम लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और उन्हें राहुल गांधी के विजन को भी बताया जाएगा. इसके अलावा मोदी सरकार की विफलता को भी बताया जाएगा.

Bharat Jodo Ki Aamjanon ke saath program
Bharat Jodo Ki Aamjanon ke saath program

देखें वीडियो

रांची: झारखंड कांग्रेस ने आज एक बड़े कार्यक्रम की घोषणा की है. राहुल गांधी की बात को घर-घर पहुंचाने के लिए राज्यभर में 16 जुलाई से 'भारत जोड़ो की बात, आमजनों के साथ' कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. इस कार्यक्रम का समापन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर किया जाएगा. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:Satyagraha of Congress: रांची के बापू वाटिका में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, बीजेपी पर राहुल गांधी की आवाज दबाने का लगाया आरोप

कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है, जिन मुद्दों को उन्होंने उठाया है, उससे अब लोगों को यह महसूस होने लगा है कि देश की तरक्की का रास्ता अमन चैन और प्यार मोहब्बत का रास्ता ही है.

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों में मिले, उनसे प्रेम और मोहब्बत से बात की, उसके बाद भी वह आम लोगों से मिल रहे हैं, उनके विचार जान रहे हैं. ऐसे में झारखंड कांग्रेस ने भी फैसला लिया है कि 16 जुलाई से 05 सितंबर तक हर कांग्रेस पदाधिकारी हर दिन पांच-पांच आमलोगों से मुलाकात करेंगे और उनके विचार जानेंगे इसके बाद उन्हें राहुल गांधी के विचार से भी अवगत कराएंगे. 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इस कार्यक्रम का समापन गुरुजनों के सम्मान के साथ होगा.

कांग्रेस के विधायक दल के नेता और संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मौन सत्याग्रह की सफलता के बाद पीसीसी झारखंड ने इस कार्यक्रम की योजना बनाई है. इसके तहत जहां कांग्रेस के पदाधिकारी आमजनों से मिलकर राहुल गांधी और कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कराएंगे. वहीं, मोदी सरकार के 2014 में किये झूठे वादे से भी अवगत कराएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार ने जनता से किए वादे पूरे किए हैं, इसकी भी जानकारी आम जनता को दी जाएगी. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि हर दिन जितने आमलोगों से कांग्रेसजन मुलाकात करेंगे, वह सभी इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालेंगे.

Last Updated : Jul 14, 2023, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details