झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ धरना देगी कांग्रेस, 11 जून को राज्यव्यापी प्रदर्शन - झारखंड में कांग्रेस का प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई से सभी परेशान है. इसको लेकर कांग्रेस अब राज्यभर में 11 जून को प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा भी बढ़ती महंगाई से परेशान है लेकिन वह मन ही मन चुप है.

RANCHI
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

By

Published : Jun 9, 2021, 10:49 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 10:57 PM IST

रांची: बढ़ती महंगाई से सभी परेशान हैं. जिसको लेकर कांग्रेस अब देशभर में केंद्र सरकार का विरोध करेगी. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में बुधवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में बैठक हुई.

ये भी पढ़े-बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेता का अनोखा विरोध, गले में टांगा पेट्रोल-डीजल और सरसों का तेल

कांग्रेस राज्यभर में करेगी विरोध प्रदर्शन

इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार महंगाई के खिलाफ पार्टी के चलाये जाने वाले चरणबद्ध आंदोलनात्मक कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई. इसके तहत 11 जून को राज्यभर के सभी पेट्रोल पंप के सामने पार्टी कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर कोरोना गाइडलाइन और सामाजिक दूरी के आदेश का पालन करते हुए प्रतीकात्मक रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे.

देखें पूरी खबर

आम लोग परेशान

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही है. पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गयी है जबकि डीजल की कीमत पिछले 73 वर्षों में पहली बार तेजी से उसका पीछा कर रही है. वहीं रसोई गैस की कीमत ने महिलाओं की रसोई घर का बजट बिगाड़ दिया गया है. यही कारण है कि आज लोग यह कहने लगे है कि कोई लौटा दे वर्ष 2014 का वे पुराने दिन.

कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि यूपीए शासनकाल में जब इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत उच्चतम दर पर थी. उस वक्त भी पेट्रोल-डीजल की कीमत इतनी नहीं बढ़ीं थीं. वहीं यूपीए शासनकाल में जब कुछ पैसे की बढ़ोतरी होती तो भाजपा के केंद्र से लेकर प्रखंड स्तर के नेता सड़कों पर उतर आते थे. आज वहीं भाजपा नेता चुपचाप हैं और मन ही मन अपनी ही केंद्र सरकार को कोसने को विवश हैं क्योंकि इस महंगाई का व्यापक असर उनके भी घरेलू बजट पर पड़ा है.

कुछ सालों में तेजी से बढ़ी महंगाई

वहीं पार्टी नेताओं ने कहा कि 1 अप्रैल 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.48 पैसे थी और आज जून 2021 में 32.90 वसूले जाते हैं. वहीं डीजल में 1 अप्रैल 2014 में 3.56 से जून 2021 में एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 31.80 रुपये हो गई है. वहीं रसोई गैस की कीमत 400 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये पहुंच गई है.

इस बैठक में पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर, मानस सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, अमूल्य नीरज खलखो, कुमार गौरव, गुंजन सिंह, नेली नाथन, रवीन्द्र सिंह, रमा खलखो के अलावा सभी जोनल को-ऑर्डिनेटर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Last Updated : Jun 9, 2021, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details