झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः कांग्रेस ने किया लॉकडाउन 4 का समर्थन, कहा- मिलनी चाहिए थी कोई रियायत

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 31 मई तक कर दी गई है. जिसका समर्थन झारखंड कांग्रेस ने भी किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा है कि झारखंड सरकार शुरु से ही केंद्र सरकार के बनाए गए नियमों का पालन कर रही है.

Jharkhand Congress supported Lockdown four
कांग्रेस ने किया लॉकडाउन 4 का समर्थन

By

Published : May 18, 2020, 2:01 PM IST

रांची: देश में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने का झारखंड कांग्रेस ने समर्थन किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि राज्य सरकार पहले भी केंद्र सरकार के निर्णय के साथ रही है और लॉकडाउन 4 में भी केंद्र सरकार के निर्णय के साथ है, हालांकि कुछ रियायत मिलनी चाहिए ताकि ग्रामीण भारत का पहिया चल सके.

जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने रविवार को लॉकडाउन 4 की घोषणा के बाद कहा है कि झारखंड सरकार लॉकडाउन वन से ही यह कहती आ रही है, कि केंद्र सरकार के निर्णय के साथ राज्य सरकार चलेगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन एक, दो और तीन में केंद्र सरकार का जो निर्णय था, उसी के तहत झारखंड की सरकार चली है. ऐसे में लॉकडाउन के तहत जो गाइडलाइन आते हैं उसके साथ ही झारखंड सरकार चलेगी.

इसे भी पढे़ं:-कांग्रेस ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा-मृतक के परिजनों और घायलों से माफी मांगे बीजेपी नेता

किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि सरकार की मंशा जरूर है कि ग्रामीण भारत का रुका हुआ पहिया चले और राज्य के अंदर कृषि कार्य प्रारंभ हो. इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार के साथ जोड़ा भी जा रहा है. धान की खेती के लिए कृषि कार्य प्रारंभ करने का समय आ गया है. ऐसे में रेड जोन, कंटेनमेंट जोन के अलावा अन्य स्थानों पर छूट का प्रावधान होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details