झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रदेश कांग्रेस ने शुरू किया सदस्यता अभियान, कहा- पुराने सदस्यों को मिलेगा बेहतर स्थान नए को मिलेगा सम्मान - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ कर संगठन को मजबूत करने की अपील की है.

jharkhand  Congress started membership campaign
सदस्यता अभियान की शुरुआत

By

Published : Feb 12, 2020, 5:02 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ कर संगठन को मजबूत करने की अपील की है. साथ ही इस सदस्यता अभियान में कुछ शर्तों को रखी गई है. ताकि पहले पुराने कांग्रेसी नेताओं को पार्टी में बेहतर स्थान मिल सके, न की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही किसी पद की मांग की जा सके.

देखें पूरी खबर
प्रदेश कांग्रेस के सदस्यता अभियान के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पार्टी सांसद, मंत्री, विधायक, कार्यकारी अध्यक्ष, प्रवक्ता समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह सदस्यता अभियान सालों भर चलता रहेगा और केंद्रीय नेतृत्व का इस बार 5 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है.

उस लक्ष्य में झारखंड प्रदेश कांग्रेस भी अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी में जोड़कर संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वैसे लोग पार्टी से जुड़ सकते हैं, जो संविधान को मानते हैं क्योंकि संविधान को मानने वाले ही कांग्रेसी हो सकते हैं.

ये भी देखें-जमशेदपुर: सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर, टाटा-रांची फोरलेन का जल्द पूरा होगा काम

वहीं, कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि कई कार्यकर्ता वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और उन्होंने पार्टी के लिए पूरी जिंदगी गुजार दी है. उन्हें संगठन में अहम स्थान मिले. इस वजह से कुछ नियम बनाए गए हैं क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के साथ पद की मांग की जाने लगती है. ऐसे में पार्टी पहले पुराने नेताओं को संगठन में बेहतर स्थान देने का काम करेगी.

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस के सदस्यता अभियान में हर जाति, समुदाय, खेल जगत, अधिकवक्ता, गोरखा समाज समेत समाज के विभिन्न वर्गों के साथ-साथ कई राजनीतिक दल के नेताओं और आम लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है. जिससे प्रदेश कांग्रेस में उत्साह की लहर है. वहीं, इस सदस्यता अभियान का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने पार्टी की सदस्यता लेकर की है.

साथ ही इस अभियान के तहत नए सदस्यों को 2 सालों तक कोई पद नहीं दिया जाएगा, जबकि 3 वर्ष तक वह कोई चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. साथ ही जिन्होंने पार्टी छोड़ विधानसभा चुनाव 2019 में पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा है. उन्हें 5 वर्षों तक पार्टी में एंट्री नहीं मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details