रांची: झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि पार्टी 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक राज्य में लोकतंत्र बचाओ जन जागरण अभियान चलाएगी. पार्टी के सदस्य सभी प्रखंड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागृत करने का काम करेंगे. लोगों को बताया जाएगा कि देश अभी गलत हाथ में है. साथ ही पार्टी पब्लिक से कांग्रेस को समर्थन देने की भी अपील करेगी. प्रदेश प्रभारी ने बताया कि यह अभियान षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की सदस्यता खत्म के विरोध में किया जा रहा है.
Jharkhand Congress Politics: कांग्रेस राज्य में चलाएगी लोकतंत्र बचाओ जन जागरण अभियान, तीन से 10 अप्रैल तक लोगों से करेगी समर्थन की अपील - झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय
झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने बताया कि राहुल गांधी की सदस्यता जाना साजिश का हिस्सा है. बीजेपी सवालों से बचना चाहती है. विरोध स्वीकार नहीं करना चाहती है. लोगों के बीच इन बात को रखेंगे.
स्टे के बाद दोबारा केस को खुलवाया:झारखंड प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे ने झारखंड के जिला अध्यक्षों और प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर लोकतंत्र बचाओ जन जागरण अभियान की रणनीति बनाई. प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को इसकी जिम्मेदारी दी.अविनाश पांडे ने कहा कि भारत जोड़ो में समाज के सभी वर्गों का सहयोग और साथ राहुल गांधी को मिला. उनकी इसी सफलता से बीजेपी घबरा गई है. इसे साजिश बताते हुए कहा कि जिस बीजेपी विधायक ने उनके ऊपर केस किया था, हाईकोर्ट में उन्होंने ही केस को स्टे करवाया था. दोबारा केस खुलवाया. इसी से पता चलता है कि इसमें कितनी बड़ी साजिश है.
विरोध स्वीकार नहीं करना चाहती बीजेपी: अविनाश पांडे ने कहा कि किसी भी सांसद का सबसे बड़ा हथियार सवाल पूछना होता है लेकिन राहुल गांधी को सवाल पूछने से भी रोका जा रहा है. उन्होंने संसद में भी सवाल पूछना चाहा लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली. उन्होंने अपने भाषण में भी सिर्फ यही पूछा था कि जो पैसा आया है वह किसका है? लेकिन बीजेपी सवालों से बचना चाहती है. विरोध स्वीकार नहीं करना चाहती है. यह बीजेपी के तानाशाही रवैया दिखाता है. ब्रिटिश हुकूमत भी चाहे महात्मा गांधी हों, चाहे नेहरू हो, चाहे मौलाना आजाद हो सबको किसी न किसी केस में साजिश के तहत फंसाया गया था. लेकिन उसका परिणाम क्या हुआ यह सबको पता है. भारतीय जनता पार्टी भी उनके खिलाफ बोलने वाले लोगों को केस में फंसाने का काम करती है. इसका जवाब भारत की जनता आने वाले चुनाव में उन्हें जरूर देगी.
सदस्यता रद्द करने की रची गई साजिश:बोकारो की वरिष्ठ नेत्री श्वेता सिंह ने बताया कि जिस तरह से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने की साजिश रची गई है. यह बताता है कि देश में तानाशाही का राज चल रहा है. तानाशाही राज को समाप्त करने के लिए लोगों को जागृत करने की जरूरत है. इसी दिशा में कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव घूमकर 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक अभियान में शामिल होंगे. लोकतंत्र को बचाने का काम करेंगे. पुराने विधानसभा के सभागार में आयोजित इस बैठक में प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की जलेश्वर महतो, राजेश ठाकुर और शहजादा अनवर मौजूद थे.