रांचीःझारखंड में जेएमएम और कांग्रेस के रिश्तों में असहजता के बीच सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुट गई है.पिछले कुछ महीनों में प्रमंडलीय सम्मेलन, चिंतन शिविर और सदस्यता अभियान चलाया गया. अब संवाद कार्यक्रम से इस सोच और कोशिश को गति दी जा रही है. सोमवार को रांची महानगर कांग्रेस की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन को मजबूत करने के अभियान को तेज करने की योजना बनी.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में 18 अप्रैल से कांग्रेस का सशक्तिकरण अभियान, मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम का गठन
झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इसके साथ ही पार्टी की नई पीढ़ी के नेताओं ने पुरानी पीढ़ी के नेताओं का सम्मान किया और उनका आशीर्वाद लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय नेताओं ने कहा कि पार्टी की नीतियों को जन जन और गांव गांव तक पहुंचाना है. इसको लेकर संगठन को मजबूत करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहकर पार्टी के कार्यक्रमों और विचारों को लोगों तक पहुंचाना है.
झारखंड कांग्रेस की ओर से सोमवार को सभी जिला मुख्यालयों में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके बाद 24 अप्रैल को सभी प्रखंडों में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि सरकार में रहकर संगठन को मजबूत और धारदार बनाना है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय पांडेय सहित कई नेता उपस्थित थे.