झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद निशिकांत दूबे के ट्वीट पर कांग्रेस का हमला, कहा- अंहकार और घमंड का मिलेगा करारा जवाब

भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर एक धमकी भरा ट्वीट किया था. इसको लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि निशिकांत दूबे का यह बयान अधिकारियों का मनोबल गिराने वाला है.

jharkhand congress reaction on mp nishikant dubey threatening tweet
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी

By

Published : May 29, 2021, 5:23 PM IST

रांचीःभाजपा सांसद निशिकांत दूबे (nishikant dubey) के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को धमकी भरे ट्वीट (tweet) पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी की ओर से प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि कानूनसम्मत कार्रवाई में निशिकांत दुबे सहयोग करें और धमकी देना बंद करें.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे

इसे भी पढ़ें-भाजपा सांसद निशिकांत का ट्वीट, सीएम सोरेन के इशारे पर नाचने वाले अधिकारी भेजे जाएंगे दिल्ली



निशिकांत दूबे का बयान दुर्भाग्यपूर्ण
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि भाजपा सांसद निशिकांत दूबे(nishikant dubey) का कहना है कि अधिकारी भाजपा नेताओं के अनुसार काम करें, नहीं तो दिल्ली पोस्टिंग का इंतजार करें, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ईमानदारी पूर्वक अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन में लगे है. ऐसे में निशिकांत दूबे का यह बयान अधिकारियों का मनोबल गिराने वाला है.

आलोक कुमार दूबे ने कहा कि आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) अधिकारियों को धमकी देने वाले भाजपा नेताओं को यह अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि सात वर्षां से विभिन्न इंस्टीट्यूशन पर कब्जा जमाए रखने के बावजूद अगर इन ईमानदार अधिकारियों ने ताल ठोंक लिया, तो पिछले पांच सालों में रघुवर दास सरकार में भ्रष्टाचार करने वाले सभी भाजपा नेता सलाखों के पीछे नजर आएंगे.


भाजपा नेताओं को उनके अंहकार और घमंड का करारा जवाब
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि निशिकांत दूबे और भाजपा के अन्य नेताओं को यह बात याद रखनी चाहिए कि अब देश की जनता ने उन्हें वापस बुलाने का मन बना लिया है. अगर संविधान में बीच में ही बुलाने का प्रावधान होता, तो इस कोरोना संक्रमण काल के बीच में ही देश की जनता उन्हें वापस बुला लेती. आने वाले समय में भाजपा नेताओं को उनके अंहकार और घमंड का करारा जवाब मिलेगा.


भ्रष्टाचार के मामले में विधिसम्मत कार्रवाई
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि एक ओर भाजपा सांसद निशिकांत दूबे और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास लगातार यह कहते रहे है कि सरकार भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करें. जब कभी साक्ष्य उपलब्ध होने पर कार्रवाई शुरू होती है तो बीजेपी नेता यह आरोप लगाना शुरू कर देते है कि राज्य सरकार पूर्वाग्रह से काम कर रही है. वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि चाहे वर्ष 2016 के राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग का मामला हो या फिर कांची पुल के ध्वस्त होने का मामला, भाजपा नेता भ्रष्टाचार के मामले में विधिसम्मत कार्रवाई करने दें और जांच में सहयोग करें.

क्या है ट्वीट में
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्विटर पर लिखा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इशारे पर नाचने वाले अधिकारियों अलटा, पलटा जी, भजन जी, कच्चा जी, ईजी, ऊजी, ये सबके लिए सबक है. कानून के अनुसार चलिए, कानून सम्मत काम करिए नहीं तो दिल्ली पोस्टिंग का इंतजार करिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details