झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

OBC को 27 प्रतिशत आरक्षण के लिए हम किसी भी हद तक जाएंगे- राजेश ठाकुर

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली में झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह से मिलकर राज्य में पार्टी की नई टीम की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं.

Jharkhand Congress President Rajesh Thakur
Jharkhand Congress President Rajesh Thakur

By

Published : Sep 23, 2021, 8:13 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 8:39 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस मुख्यालय में झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह के साथ झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री एवं विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख ने बैठक की. इन लोगों की बैठक करीब 1 घंटे तक चली. बैठक के बाद राजेश ठाकुर ने कहा कि संगठन को झारखंड में और किस तरह मजबूत बनाया जाए इस पर चर्चा हुई है.


उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं जमीन पर कितनी उतर रही हैं और योजनाओं का गरीबों को लाभ मिल रहा है या नहीं. इसकी देखरेख के लिए कार्यकर्ताओं की टीम कांग्रेस बनाएगी. हम लोग चाहते हैं कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे. अभी झारखंड का अध्यक्ष मैं बना, 4 नए कार्यकारी अध्यक्ष बने. अब राज्य में मेरी टीम का गठन होना है. उसमें हर जिले के कार्यकर्ताओं को जगह दी जाए, सम्मान दिया जाए, मेहनती कार्यकर्ताओं की उसमें भागीदारी हो इस पर भी मंथन हुआ है.

संवाददाता शशांक के साथ झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष की बातचीत
ये भी पढ़ें-झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दिए संकेत, कई जिला अध्यक्षों की हो सकती है छुट्टी

उन्होंने कहा कि नई टीम में युवा से लेकर अनुभवी सबको मौका दिया जाएगा. सबको साथ लेकर मैं चलूंगा. मेरा एक ही लक्ष्य है कि झारखंड में कांग्रेस सबसे ताकतवर बने. इस दिशा में हम लोगों ने काम शुरू कर दिया है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले वादा किया था कि सरकार बनी तो ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण दिया जाएगा. इस मुद्दे पर हम लोग समझौता नहीं कर सकते हैं. झारखंड में इस को जल्द लागू करवाएंगे. उस पर भी आज की बैठक में प्रभारी के साथ मंथन हुआ है और हम लोगों को उम्मीद है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस दिशा में जल्द कदम उठाएंगे.

उन्होंने कहा कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार है जिसमें कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद है. सभी दलों में आपस में बेहतर समन्वय रहे, बेहतर तरीके से सरकार चले उस पर भी बैठक में मंथन हुआ है.

Last Updated : Sep 23, 2021, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details