झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डॉ अजय कुमार का इस्तीफा अब तक नहीं हुआ स्वीकार, जल्द आलाकमान जेपीसीसी अध्यक्ष पर ले सकता है फैसला - Dr. Ajay Kumar

झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 नजदीक है. कांग्रेस पार्टी का आंतरिक कलह अभी तक खत्म नहीं हुआ है. डॉ अजय कुमार के प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा देने के बाद राज्य में अबतक नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई है.

डॉ अजय कुमार का इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं

By

Published : Aug 13, 2019, 5:00 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश में जहां जल्द विधानसभा चुनाव होने हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष को लेकर फैसला अब तक नहीं आना संगठन को कमजोर बना रहा है.

देखें पूरी खबर

मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि डॉ अजय के इस्तीफे को अभी स्वीकार नहीं किया गया है. डॉ अजय कुमार के इस्तीफा स्वीकार करने के बाद ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को लेकर प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें झारखंड के वरिष्ठ नेताओं समेत कार्यकर्ताओं से भी आलाकमान सुझाव लेगी, उसके बाद ही अध्यक्ष पद को लेकर मामला साफ हो पाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में जल्द ही आलाकमान इस मामले पर अपना फैसला ले सकती है.

इसे भी पढ़ें:-सीएम आवास में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, झारखंड के सह प्रभारी नंदकिशोर यादव मौजूद

वहीं, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि पार्टी जिस विपरीत परिस्थिति से गुजर रहा है, ऐसे में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी को ऐसे अध्यक्ष की जरूरत है, जो सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर संगठन को मजबूत करते हुए कार्य करे. उन्होंने पार्टी से उम्मीद जताते हुए कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी काफी अनुभवी नेता हैं झारखंड के हित में और होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष को लेकर निर्णय ले सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details