रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश में जहां जल्द विधानसभा चुनाव होने हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष को लेकर फैसला अब तक नहीं आना संगठन को कमजोर बना रहा है.
मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि डॉ अजय के इस्तीफे को अभी स्वीकार नहीं किया गया है. डॉ अजय कुमार के इस्तीफा स्वीकार करने के बाद ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को लेकर प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें झारखंड के वरिष्ठ नेताओं समेत कार्यकर्ताओं से भी आलाकमान सुझाव लेगी, उसके बाद ही अध्यक्ष पद को लेकर मामला साफ हो पाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में जल्द ही आलाकमान इस मामले पर अपना फैसला ले सकती है.