झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेसः संगठन और सरकार के बीच समन्वय बनाएंगे मंत्री, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय का है निर्देश

झारखंड कांग्रेस के मंत्री हर जिले का दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में कार्यकर्ताओं की समस्या सुनने के साथ-साथ सरकार के स्तर से समस्या का समाधान करेंगे. ग्रामीण कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस कोटे के मंत्री प्रत्येक शनिवार को प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार भी लगाएंगे.

Jharkhand Congress
संगठन और सरकार के बीच समन्वय बनायेंगे मंत्री

By

Published : Feb 2, 2022, 5:13 PM IST

रांचीः झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय के निर्देश कांग्रेस कोटे के मंत्री प्रत्येक जिले का दौरा करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करने के साथ साथ आम लोगों की शिकायत भी सुनेंगे. ये बातें बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने संवाददाता सम्मेलन में कही.

यह भी पढ़ेंःरांची में पेगासस जासूसी मामले को लेकर झारखंड युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पीएम का फूंका पुतला

उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस कोटे के मंत्री प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाएंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे. ग्रामीण कार्य मंत्री ने कहा कि गुरुवार को मेरा दौरा रामगढ़ और हजारीबाग का है. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और उनकी समस्या सुनेंगे. कार्यकर्ताओं की समस्या को सरकार के स्तर से समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि आज यानी बुधवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख गढ़वा दौरे पर हैं.

क्या कहते हैं कांग्रेस नेता


ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि शीघ्र त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रक्रिया पूरी कर आयोग को रिपोर्ट भेज दिया है. अब फैसला राज्य निर्वाचन आयोग को लेना है. उन्होंने कहा कि राज्य में मनरेगा योजना अच्छी तरह चल रहा है और जो भी गड़बड़ी सामने आ रही है, इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, भोजपुरी, मगही, अंगिका, मैथिली जैसी भाषाओं पर राज्य में हो रहे विरोध पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाषा को लेकर कांग्रेस और सरकार की नीति स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि यह सवाल भाजपा से पूछना चाहिए कि मैथिली भाषा पर उसका स्टैंड क्या है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details