रांची: झारखंड के पूर्व प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद से झारखंड पर कांग्रेस आलाकमान की खास नजर है. पहले वरीय नेता अविनाश पांडे को प्रदेश का प्रभारी बनाकर तत्काल झारखंड भेज दिया गया तो अब राहुल गांधी और सोनिया गांधी राज्य के सभी कांग्रेसी विधायक और हेमंत सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. आरपीएन सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद की परिस्थितियों की जानकारी और झारखंड में चल रही गठबंधन की सरकार को लेकर जनता के बीच कैसी भावनाएं हैं इसकी भी जानकारी राहुल गांधी, सोनिया गांधी झारखण्ड के कांग्रेसी विधायकों से लेंगे.
सोनिया और राहुल से मिलेंगे झारखंड कांग्रेस के विधायक और मंत्री, दिल्ली जाने का सिलसिला शुरू - सोनिया गांधी से झारखंड काग्रेस के मंत्री और विधायक मिलेंगे
झारखंड के सभी मंत्री और विधायक राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मिलेंगे. मंगलवार को इनलोगों को मुलाकात के लिए समय मिला है. स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं, जबिक शाम को संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर सहित कई विधायक दिल्ली जायेंगे.
ये भी पढ़ें-आरपीएन के जाने का कोई असर हेमंत सरकार पर नहीं पड़ेगा- धीरज साहू
स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली के लिए रवाना,शाम को निकलेंगे संसदीय कार्यमंत्री और कई विधायक: मंगलवार को राहुल गांधी और सोनिया गांधी से होने वाली मुलाकात के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं, जबकि मंत्री आलमगीर आलम, विधायक इरफान अंसारी सहित कई विधायक सोमवार की शाम दिल्ली रवाना होंगे. राज्य के संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि राज्य के नए प्रभारी अविनाश पांडे से राज्य के नेताओं ने पार्टी आलाकमान, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की इच्छा जताई थी, जिसके बाद मंगलवार का समय मिला है.
झारखंड की राजनीतिक परिदृश्य सहित कई मुद्दों को उठा सकते हैं इरफान अंसारी सहित कई विधायक: हालांकि राज्य के सभी विधायक और नेता यह कह रहे हैं कि मंगलवार को राहुल गांधी और सोनिया गांधी से होने वाली मुलाकात, एक औपचारिक मुलाकात है. लेकिन इसकी संभावना बनी हुई है कि विधायक इरफान अंसारी राज्य में गठबंधन की सरकार में हावी नौकरशाही का मुद्दा उठाएंगे तो पूर्णिमा नीरज सिंह सहित कई विधायक भाषा विवाद के मुद्दे को आलाकमान के सामने रखें.