रांची:उद्योगपति गौतम अडानी के विरोध में कांग्रेस 13 मार्च को राजभवन का घेराव करेगी. इसे लेकर 10 मार्च को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राज्य के कार्यकारी अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की थी. शनिवार को झारखंड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिले में बैठक करेंगे. जिसमें हर जिले के प्रभारी भी शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष के शुक्रवार के वर्चुअल बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश महासचिव सहित कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए थे. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अदानी के खिलाफ कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन लगातार कर रही है. संसद से लेकर सड़क तक देशभर में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे है. बताया कि अडानी हिंडनबर्ग प्रकरण में आम आदमी के पसीने की करोड़ों रुपये की कमाई के डूब जाने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. राजभवन घेराव को लेकर प्रदेश स्तर पर रविवार को बैठक की जाएगी.
यह भी पढ़ेंःAdani Hindenburg Controversy: अडानी-हिंडनबर्ग प्रकरण पर कांग्रेस का आंदोलन जारी, 13 मार्च को राजभवन का घेराव, जिलाध्यक्षों को मिले खास निर्देश
अडानी बिजनेस की सफलता क्रोनी कैपिटलिज्म: शनिवार को होनेवाली जिला कमेटी की बैठक में पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला स्तर के पदाधिकारी शिरकत करेंगे. इसमें संबंधित जिला प्रभारी भी शामिल होंगे. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि अदानी के बिजनेस की सफलता क्रोनी कैपिटलिज्म (राजनीतिक वर्ग और व्यापारी वर्ग के बीच सांठगांठ पर निर्भर) का परिणाम है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आर्थिक संकट के समय में केंद्र सरकार देश की संपत्ति अडानी समूह को बेच रही है. एसबीआई और एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है. सरकार की इस नीति से गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीय की करोड़ो की बचत जोखिम में है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस चुप नहीं बैठ सकती.