नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह के साथ झारखंड कांग्रेस के कई नेता, कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर जाकर मिले. बैठक करीब 30 मिनट तक चली. झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई. बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग सिंघार, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सहित कई नेता मौजुद रहे.
बैठक के बाद आरपीएन सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी और कहा कि चुनाव नजदीक आ रहा है, झारखंड में कांग्रेस के सभी नेता पूरी मेहनत और लगन से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. सभी नेता एकजुट रहें. आरपीएन सिंह ने कहा कि बैठक में तय किया गया है कि रघुवर सरकार की जो भी नाकामी है उसे हम लगातार जनता के सामने रखने का काम करेंगे.