झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Anniversary of Bharat Jodo Yatra: पदयात्रा में शामिल होने रांची पहुंचे कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, कहा- भाजपा ने देश की राजनीति का गिराया स्तर - ranchi news

भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे होने पर झारखंड कांग्रेस पूरे राज्य में पदयात्रा निकाल रही है. इसी में शामिल होने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रांची पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला.

First Anniversary of Bharat Jodo Yatra
First Anniversary of Bharat Jodo Yatra

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2023, 4:57 PM IST

देखें वीडियो

रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे गुरुवार को रांची पहुंचे. रांची पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दीपिका सिंह पांडे सहित कई कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. पत्रकारों से बात करते हुए झारखंड के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है. आज भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे हो चुके हैं, जिसकी खुशियां पूरे देश के साथ-साथ झारखंड के भी कांग्रेस कार्यकर्ता मना रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा का एक साल पूरा, राहुल बोले- नफरत मिटने और भारत के जुड़ने तक यात्रा जारी है

अविनाश पांडे ने कहा कि जितने भी गैर भाजपा सरकारें और पार्टियां हैं, वो सभी आज एकजुट होकर देश को अनकहे अपातकाल से बचाने के प्रयास में जुट गई हैं. गैर भाजपा पार्टियां जब भाजपा की सच्चाइयों को बताने का प्रयास कर रही हैं तो भाजपा के लोग पूरे देश को इस मुद्दे से भटका रहे हैं.

उन्होंने कहा कि देश का संविधान और लोकतंत्र भारी खतरे में है. भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी जिस तरीके से कार्य कर रहे हैं, ऐसे में देशवासियों और सत्ता के विपक्ष में बैठे लोगों का विचलित होना लाजमी है. उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट में हर बार मनमानी कर सत्र बुलाया जाता है और अपने हिसाब से विधेयकों को पास कराने का काम किया जाता है. केंद्र सरकार का यह रैवया बताता है कि वह देश को अपने मन मुताबिक चला रहे हैं.

'भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल किया जाएगा':उन्होंने कहा कि जब-जब देश की जनता को गुलाम समझा जाएगा और उन्हें बेवकूफ बनाया जाएगा, तब तक कांग्रेस आवाज उठाती रहेगी. आज जिस तरह से देश में राजनीति का स्तर गिरा है, जिस तरह की दुर्दशा से देश की राजनीति गुजर रही है, उससे निजात दिलाने के लिए कांग्रेस ने एक आंदोलन शुरू किया है. इस आंदोलन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल किया जाएगा. बता दें कि झारखंड कांग्रेस की तरफ से भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरा होने पर राज्य भर में पदयात्रा निकाली जा रही है. इसी में शामिल होने प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रांची पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details