झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

B.ED Admission: काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 31 दिसंबर तक, तीन को जारी होगी मेरिट लिस्ट - बीएड एडमिशन काउंसिलिंग शेड्यूल

झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड ने B.ED Admission के लिए तीसरे राउंड की काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 31 दिसंबर तक होगा.

Jharkhand Combined Examination Board B.Ed admission counselling schedule declared
B.ED Admission के लिए तीसरे राउंड की काउंसिलिंग का शेड्यूल

By

Published : Dec 28, 2021, 2:16 PM IST

रांचीःझारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीएड में एडमिशन के तीसरे राउंड की काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी 31 दिसंबर तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-CM Hemant Soren Exclusive: ईटीवी भारत से बोले सीएम हेमंत सोरेन- सामाजिक सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, समाज में जहर घोलती है बीजेपी

झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक तीसरे राउंड की काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद तीन जनवरी को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इस लिस्ट में जिन उम्मीदवार का नाम रहेगा, वे पांच से 12 जनवरी तक फॉर्म भरने के साथ संस्थान का चयन कर सकेंगे.

इतनी लगेगी फीस

इसके बाद झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से 17 को प्रोविजनल एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी. इसी दिन से चयनित छात्र-छात्रा एडमिशन ले सकेंगे. एडमिशन की प्रक्रिया 22 जनवरी तक चलेगी. तीसरे राउंड की काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी वन और बीसी टू कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 400 रुपये देने होंगे. वहीं एससी, एसटी और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार को 250 रुपये देने होंगे.

ये भी हो सकेंगे शामिल

झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड के अनुसार, तीसरे राउंड की काउंसलिंग में वैसे स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं, जो पहले आयोजित दो राउंड की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए हैं. इसके साथ ही संस्थान में बदलाव चाहने वाले स्टूडेंट्स भी इस काउंसिलिंग में शामिल हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details