रांचीःझारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड ने बीएड में एडमिशन के तीसरे राउंड की काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी 31 दिसंबर तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-CM Hemant Soren Exclusive: ईटीवी भारत से बोले सीएम हेमंत सोरेन- सामाजिक सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, समाज में जहर घोलती है बीजेपी
झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक तीसरे राउंड की काउंसिलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद तीन जनवरी को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. इस लिस्ट में जिन उम्मीदवार का नाम रहेगा, वे पांच से 12 जनवरी तक फॉर्म भरने के साथ संस्थान का चयन कर सकेंगे.