नई दिल्लीःझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय एजेंसियों पर जमकर हमला बोला. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम हेमंत सोरेन ने इशारों ही इशारों में केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया. सीएम हेमंत सोरेन ने यहां मीडिया से देश और राज्य के हालात पर चर्चा की. राज्य सभा चुनाव और प्रदेश की राजनीति पर बात की. इस दौरान ईडी पर करारे प्रहार किए और उन्हें फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. इसके लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर एनसीबी की कार्रवाई का हवाला दिया.
ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनावः झारखंड से ही होगा महागठबंधन के उम्मीदवार के नाम का ऐलानः हेमंत सोरेन
बता दें कि झारखंड में राज्य सभा और मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के मद्देनजर सहयोगी दल कांग्रेस के आलाकमान से बात करने के लिए सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली गए हुए हैं. यहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में दोनों नेताओं ने झारखंड की राजनीति के साथ, देश की राजनीति पर चर्चा की. बाद में सीएम हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां झारखंड में ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जब से झारखंड में भाजपा से हमने सत्ता छीनी है, उससे तकलीफ है. उन्होंने इशारों में कहा कि देश में संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है.