झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के आर्मी मैन से ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार, सीआईडी ने की कार्रवाई - Ranchi News in Hindi

झारखंड सीआईडी टीम ने गिरिडीह से एक कुख्यात साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी राम किशुन मंडल ने रांची के फौजी से ठगी की थी.

cyber crime in Ranchi
साइबर अपराधी राम किशुन मंडल गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2022, 2:01 PM IST

रांची: झारखंड सीआईडी टीम ने गिरिडीह से एक कुख्यात साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी राम किशुन मंडल ने रांची के फौजी से साइबर ठगी की थी. अपराधियों ने नामकुम में रहने वाले एक फौजी को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपए की ठगी की थी. मामला साइबर सेल में दर्ज हुआ और फौरन उसकी तफ्तीश शुरू कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें :साइबर क्राइम का बढ़ता दायराः जानिए, क्या है साइबर अपराधियों का ये तिलिस्म?


क्या है पूरा मामला:रांची के नामकुम में रहने वाले आर्मी मैन सुधीर कुमार को साइबर अपराधियों ने पिछले साल अपना निशाना बनाया और उनसे 3.36 लाख रुपये ठग लिए थे. दरअसल, साइबर अपराधियों ने स्टेट बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर आर्मी मैन सुधीर कुमार को कॉल किया था. सुधीर कुमार को साइबर अपराधियों ने झांसे में लेते हुए यह विश्वास दिलाया कि आपका एसबीआई का योनो एप्लीकेशन सुरक्षित नहीं है. ऐसे में हम जिस तरह से आपको इंस्ट्रक्शन दे रहे हैं, उस तरह करते जाए तो आपका एप्लीकेशन सुरक्षित हो जाएगा. अपने झांसे में लेकर साइबर अपराधियों ने फौजी सुधीर कुमार से ओटीपी हासिल कर लिया और देखते ही देखते उनके अकाउंट से 3.36 लाख रुपये गायब कर दिए.

साइबर सेल में दर्ज हुआ था मामला: ठगी की रकम 3.36 लाख रुपये थी, इसलिए यह मामला सीआईडी के साइबर सेल में दर्ज हुआ था. जिसके बाद सीआईडी साइबर सेल ने मामले की तफ्तीश शुरू की. जांच के क्रम में यह पता चला कि इस वारदात में गिरिडीह का रहने वाला कुख्यात साइबर अपराधी राम किशुन मंडल शामिल है. सीआईडी की टीम लगातार उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था. इसी बीच सीआईडी टीम को जानकारी मिली कि वह गिरिडीह में है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से पुलिस ने कई चेकबुक, पासबुक, मोबाइल और दूसरे के नाम पर बने पैन कार्ड बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details