झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CID ने कसा शिकंजाः रिमांड में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी का आरोपी

रांची में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोपी राजीव कुमार सिंह को झारखंड सीआईडी ने गुरुवार को रिमांड पर लिया है. सीआईडी को दो दिनों की रिमांड मिली है. शुक्रवार से सीआईसी आरोपी से पूछताछ करेगी.

Jharkhand CID taken remand to accused of black marketing
रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोपी को रिमांड पर लिया CID

By

Published : May 6, 2021, 10:47 PM IST

रांचीःसीआईडी ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोपी राजीव कुमार सिंह को दो दिनों के रिमांड पर लिया है. राजीव कुमार सिंह को सीआईडी ने पिछले सप्ताह कालाबाजारी के आरोप में जेल भेजा था. गुरुवार को रिमांड मिलने के बाद आरोपी को सीआईडी मुख्यालय लाया गया. शुक्रवार से सीआईडी आरोपी से पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ेंःरांचीः दवा कालाबाजारी के आरोपी को भेजा जेल, सीआईडी के राडार पर कई सफेदपोश

क्या है मामला
राजीव कुमार सिंह को एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसे सीआईडी एडीजी के निर्देश पर केस सीआईडी को हैंडओवर किया.

आरोपी का घर किया गया सर्च
सीआईडी के डीएसपी अनुदीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम आरोपी राजीव सिंह के घर की तलाशी ली गई. सर्च के दौरान सीआईडी को कुछ बरामद नहीं हुआ है. रांची पुलिस ने पिछले गुरुवार की रात में रेमेडेसिविर की कालाबाजारी के मामले में राजीव सिंह को हिरासत में लिया था.

आरोपी ने क्या कहा
रांची सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए लाए गए आरोपी राजीव सिंह ने मीडियाकर्मियों से कहा कि कालाबाजारी मामले में फंसाया गया है. राजीव सिंह ने कहा कि पांच-छह दिन पहले एक व्यक्ति रेमेडेसिविर लेकर आया था और कहा था कि बताए दवा की कालाबाजारी हो रही है, इसकी वजह से फंसाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details