रांची:राजधानी रांची में गुरूवार को झारखंड मंत्रालय में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की संचालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी ने वायु प्रदूषण को कम करने को लेकर कई निर्देश दिए. इस अवसर पर उन्होंने ग्रीन हेजिंग (तार या प्लास्टिक की जालीदार दीवार जिसपर हरी पत्तियों वाले पत्तर चढ़ते हैं) के इस्तेमाल पर जोर दिया.
रांची स्मार्ट सिटी की घेराबंदी
कार्यक्रम में मुख्य सचिव डीके तिवारी ने नगर विकास विभाग को रांची स्मार्ट सिटी की घेराबंदी ग्रीन हेजिंग से करने का निर्देश दिया तो वहीं वन विभाग को भी प्रयोग के तौर पर हवाई अड्डा से लेकर प्रोजेक्ट भवन के बीच कहीं सड़क किनारे ग्रीन हेजिंग के इस्तेमाल का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक, राष्ट्रीय एकता दिवस पर 141 बंदियों को रिहा करने पर बनी सहमति
दूसरे शहरों में भी हो ग्रीन हेजिंग
उन्होंने कहा कि धूल कणों के प्रसार को रोकने का यह प्राकृतिक तरीका पर्यावरण की सुरक्षा के साथ सौंदर्यीकरण का भी मॉडल बन सकता है. इसी तरह की ग्रीनवॉल धनबाद और अन्य शहरों में बनाई जाये, जहां की वायु में 2.5 और10 पीएम के कणों की मात्रा मानक से काफी अधिक है और आम जन वायु प्रदूषण का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न आवासीय क्षेत्रों/कॉलोनी तथा प्रदूषित क्षेत्र जैसे खनन कार्य क्षेत्र, निर्माण कार्य क्षेत्र, बड़ी सड़कों के यातायात के क्षेत्र आदि के मध्य ग्रीनवॉल बनाकर वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जाना चाहिए.