झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Chamber Election: चैंबर चुनाव के लिए वोटिंग जारी, बारिश के बावजूद मतदाताओं में उत्साह - झारखंड न्यूज

फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज झारखंड चैंबर चुनाव के लिए वोटिंग जारी (FJCCI Election) है. खराब मौसम और बारिश के बावजूद मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. झारखंड चैंबर की नयी कार्यकारिणी के लिए मतदान जारी (Jharkhand Chamber Election) है.

Jharkhand Chamber Election Enthusiasm among voters
रांची

By

Published : Sep 11, 2022, 2:34 PM IST

रांचीः फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Federation of Jharkhand Chamber of Commerce and Industry) की 21 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी के लिए चैंबर भवन में मतदान हो (Jharkhand Chamber Election) रहा है. शनिवार के दूसरे पहर में भी वोटिंग हुई थी और रविवार शाम 05 बजे तक वोट डाले जाएंगे. वोटिंग के बाद मतगणना होगी और देर रात तक नतीजे आने की उम्मीद है. झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह (Enthusiasm among voters) देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव: 57 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे करीब 3500 मतदाता


मैदान में 57 उम्मीदवारः झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के राज्यभर के कुल 3500 वोटर हैं. वहीं कार्यकारिणी के 21 पदों के लिए कुल 57 उम्मीदवार इस बार चुनावी अखाड़े में हैं. इनमें से 21 सर्वाधिक मत पाने वाले उम्मीदवार विजयी घोषित किए जाएंगे. विजयी सदस्य फिर इन 21 में से कार्यकारिणी में चैंबर के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और अन्य पदों के लिए नामों का चयन करेंगे.

देखें पूरी खबर


तीन टीम बनाकर चुनाव मैदान में उम्मीदवारः झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के लिए हालांकि 57 उम्मीदवार चुनावी समर में हैं. लेकिन इनमें से ज्यादातर उम्मीदवार टीम किशोर, टीम राहुल और टीम शैलेंद्र के साथ मैदान में डटे हैं. कुछ ही उम्मीदवार ऐसे हैं जो किसी टीम के साथ नहीं बल्कि व्यक्तिगत रूप से (जिसे निर्दलीय भी कह सकते हैं) चुनाव लड़ रहे हैं.

देर रात तक नतीजे आएंगेः चैंबर के को-चेयरमैन पवन शर्मा ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद व्यवसायियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस बार रांची के अलावा अन्य जिलों से भी उम्मीदवार बनने से राज्यभर के व्यवसायियों में उत्साह देखा जा रहा है. पवन शर्मा ने बताया कि शाम 05 बजे तक वोटिंग होगी और फिर मतगणना के बाद देर रात तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्थाः झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वार्षिक चुनाव के लिए चैंबर भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है. इसके बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जमा है. ऐसे में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने तथा विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए काफी संख्या में दारोगा, पुलिस के जवान और ट्रैफिक पुलिस के जवानों की तैनाती हुई है. शनिवार शाम से ही चैंबर भवन के सामने गहमागहमी देखी जा रही है, जो नतीजे आने तक बना रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details